अरविंद केजरीवाल ने कहा- हम पर बजरंगबली की कृपा, ‘आप’ के खिलाफ साजिश होगी नाकाम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया. जानें क्या बोले आप के संयोजक

By Amitabh Kumar | May 11, 2024 2:38 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को हनुमान मंदिर पहुंचे. उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) के दफ्तर में सीएम केजरीवा ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दोस्तों सीधा जेल से मैं आपके बीच आया हूं. आपके बीच आकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है. मैंने आज भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया. हमलोगों पर बजरंगबली की कृपा है. यही वजह है कि मैं आपके बीच हूं. पीएम मोदी पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे ‘वन नेशन, वन लीडर’ की ओर बढ़ रहे हैं. मैं आपको इसके उदाहरण दे सकता हूं. उन्होंने कहा कि यह भी संभव है कि वे योगी आदित्य नाथ को पद से हटा दें. इससे पहले इन्होंने रमन सिंह, शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे को भी पद से हटाया.

हमारी पार्टी को कुचलने की कोशिश हुई

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 50 दिन के बाद आपके बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है. अभी मैंने परिवार के साथ मंदिर जाकर दर्शन किए. किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि चुनाव के दौरान मैं आपके बीच नजर आऊंगा, लेकिन हमारे ऊपर बजरंग बली की कृपा है. हमारी पार्टी को कुचलने, खत्म करने की कोशिश हुई है. एक साथ हमारी पार्टी के चार नेताओं को जेल भेज दिया गया.

जितने भी विपक्ष के नेता हैं वो जेल में होंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक मिशन चलाया हुआ है. उस मिशन का नाम है ‘वन नेशन वन लीडर’ है. वे विपक्ष के नेताओं को जेल भेजना चाहते हैं. यदि वे यह चुनाव जीत गए तो थोड़े दिन के बाद ममता दीदी, तेजस्वी यादव, स्टालिन साहब, पिनाराई विजयन, उद्धव ठाकरे जैसे नेता जेल के अं दर डाल दिए जाएंगे.

हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल

इससे पहले ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के एक दिन बाद मंदिर में माथा टेकने पहुंचे. केजरीवाल के साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत पार्टी के कई नेता भी मौजूद थे. शुक्रवार को अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर निकलते ही दिल्ली के सीएम ने भगवान हनुमान का धन्यवाद व्यक्त किया और ‘तानाशाही के खिलाफ लड़ाई’ में लोगों से समर्थन मांगा.

Read Also : Lok Sabha Election 2024: …तो एक-एक साल में बदलेगा देश का पीएम, I-N-D-I-A गठबंधन पर अमित शाह का तंज

केजरीवाल का रोड शो आज

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्रों में दो रोड शो आज शाम करेंगे. सुप्रीम कोर्ट द्वारा बेल दिए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल कल रात को जेल से रिहा हुए थे. उन्हें कोर्ट ने एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है. दो जून को उन्हें सरेंडर करना होगा.

Next Article

Exit mobile version