Loading election data...

Arvind Kejriwal Attacked : क्या आप मुझे मारना चाहते हैं? अरविंद केजरीवाल ने कहा- बीजेपी रच रही है साजिश

Arvind Kejriwal Attacked : अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी मुझपर हमले की साजिश रच रही है.

By Amitabh Kumar | October 27, 2024 7:42 AM
an image

Arvind Kejriwal Attacked : क्या दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने हमले की साजिश रची? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि खुद आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने ऐसी बात कही है. दरअसल, बीजेपी पर पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में ‘पदयात्रा’ के दौरान उन पर हुए हमले की साजिश रचने का आरोप केजरीवाल ने लगाया. साथ ही बीजेपी को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़कर अपनी ताकत आजमा लें.

क्या आप मुझे मारना चाहते हैं? अरविंद केजरीवाल ने कहा

इससे पहले ‘आप’ ने एक दिन पहले ही दावा किया था कि पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी के गुंडों ने हमला किया था. ‘आप’ के दावों को दोहराते हुए अरविंद केजरीवाल ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के बादली में एक जनसभा में बीजेपी पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने विकासपुरी में अपने गुंडों का इस्तेमाल किया और मुझ पर हमला करवाया. क्या आप मुझे मारना चाहते हैं? यदि आपमें ताकत है तो चुनाव लड़िए.

सभी मुफ्त योजनाओं को बंद कर देगी बीजेपी: अरविंद केजरीवाल

‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने वोटरों से बीजेपी को वोट न देने का आग्रह करते हुए दावा किया कि यदि उस पार्टी को आपने अपना बहुमूल्य वोट किया तो वे सभी मुफ्त योजनाओं को बंद कर देंगे. उन्होंने कहा कि यदि आप गलती से बीजेपी को वोट दे देंगे तो वे आपके बच्चों के स्कूल बंद कर देंगे. यही नहीं वे आपको 10,000 रुपये का बिजली बिल भेजना शुरू कर देंगे. दिल्ली के लोगों को यह तय करना है कि वे काम करने वालों को वोट देना चाहते हैं या काम रोकने वालों को वोट देकर सत्ता पर बिठाएंगे.

Read Also : Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमला, AAP ने बीजेपी पर लगाया आरोप

केजरीवाल को कुछ भी हुआ तो बीजेपी होगी जिम्मेदार: ‘आप’

‘आप’ के द्वारा निकाली गई पदयात्रा अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर है. इसमें पार्टी नेताओं द्वारा दिल्ली भर में सार्वजनिक जनसभा की जा रही है. इस बीच, ‘आप’ ने अन्य नेताओं ने शनिवार को हमले तेज करते हुए आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल को खत्म करने की गहरी साजिश रची जा रही है. साथ ही नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें कुछ भी हुआ तो इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार होगी.
(इनपुट पीटीआई)

Exit mobile version