Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजन अरविंद केजरीवाल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे है. इसी कड़ी में द्वारका जिले के खंभालिया में एक सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच गुप्त समझौता है.
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भूपेंद्र पटेल गुजरात के कठपुतली मुख्यमंत्री हैं, जो अपने सहायक तक को नहीं बदल सकते. बता दें कि अरविंद केजरीवाल मंगलवार को AAP के सीएम प्रत्याशी इसुदान गढ़वी के समर्थन में देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता के सामने दो चेहरे हैं. एक इसुदान गढ़वी और दूसरा भूपेंद्र पटेल का. आप किसे वोट देंगे या किसे मुख्यमंत्री बनाएंगे? दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़वी युवा और शिक्षित हैं, जिनका दिल गरीबों के लिए धड़कता है और वह किसान के बेटे भी हैं. उन्होंने कहा कि जब वह टीवी पर शो प्रस्तुत करते थे तो उन्होंने किसानों के मुद्दे उठाये और तू-तू-मैं-मैं नहीं की. उन्होंने किसानों के लिए काम किया है और अपना जीवन किसानों एवं बेरोजगार युवाओं के लिए समर्पित कर दिया. आप नेता ने कहा कि दूसरी तरफ भूपेंद्र पटेल हैं. उन्हें कोई अधिकार नहीं है. वह कठपुतली मुख्यमंत्री हैं. वह अपना सहायक तक नहीं बदल सकते. वह अच्छे आदमी हैं, खराब नहीं हैं. मैंने सुना है कि वह बहुत धार्मिक व्यक्ति हैं. लेकिन, कोई उनकी नहीं सुनता. वह कठपुतली मुख्यमंत्री हैं.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि सोमवार को खंभालिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में कुर्सियां खाली थीं. उन्होंने कहा कि खंभालिया के लोग उनकी रैली में शामिल नहीं हुए और आज हजारों लोग यहां आये हैं. वे अपने बेटे इसुदान को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने आये हैं. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पहले लोगों के पास बीजेपी को हटाने के लिए कोई विकल्प नहीं था.