दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का आज जन्मदिन है. हालांकि वह अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि वह अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं. आज इस अवसर पर सोशल मीडिया में उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
बधाई देने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं. उन्होंने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी. मोदी ने ट्वीट किया, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई… उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं…
प्रधानमंत्री के ट्वीट को केजरीवाल ने रिट्वीट करते हुए धन्यवाद भी दिया. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक 16 अगस्त को 52 वर्ष के हो गए.
केजरीवाल ने मांगा ये गिफ्ट : शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी से अपील करता हूं कि मेरे घर बधाई देने मत आइए…. लेकिन गिफ्ट में आप ऑक्सी मीटर दे सकते हैं…आगे उन्होंने कहा कि अपने गांव में अपने इलाके में ऑक्सीजन केंद्र शुरू करने का काम कीजिए… सभी कार्यकर्ताओं, सपोर्टर्स, डोनर्स से अपील है कि हम ये प्लान कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा गांवों के अंदर हर गांव में एक-एक व्यक्ति को एक-एक ऑक्सी मीटर देकर उस गांव की जिम्मेदारी देने का काम किया जाए. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोगों से आम आदमी पार्टी को ‘ऑक्सीमीटर’ दान करने का अनुरोध किया है, ताकि पार्टी के स्वयंसेवी उन्हें कोविड-19 के मरीजों को मदद पहुंचाने के लिये देश भर के गांवों में बांट सकें.
क्या काम करता है ऑक्सीमीटर: ऑक्सीमीटर ऑक्सीजन का स्तर मापने में मदद करता है और यह कोविड-19 मरीजों के लिये अत्यधिक उपयोगी है क्योंकि ऑक्सीजन की कमी हो जाने के चलते मरीजों को सांस लेने में परेशानी होती है. केजरीवाल ने आप स्वयंसेवियों को संबोधित करते हए कहा कि इन ऑक्सीमीटर के जरिये लोगों की जान बचाई जा सकती है. केजरीवाल ने लोगों से ‘आप’ को यथासंभव अधिक से अधिक ऑक्सीमीटर दान करने की अपील की है ताकि पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने गांव में उन लोगों के ऑक्सीजन के स्तर को मापने की जिम्मेदारी ले सकें, जिन्हें बुखार है या सांस लेने में दिक्कत है. उन्होंने कहा है कि ऑक्सीमीटर के जरिये हम लोगों की जान बचा सकते हैं.
Posted By : Amitabh Kumar