13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Arvind Kejriwal Arrested: अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली, जानें क्या दी दलील

Arvind Kejriwal Arrested : अरविंद केजरीवाल मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फौरन सुनवाई के लिए सहमति जता दी है. जस्टिस संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी मामले की सुनवाई करेंगे.

Arvind Kejriwal Arrested : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां, खबर है कि अरविंद केजरीवल ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका को वापस ले लिया है. अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में याचिका वापस ले रहे हैं क्योंकि इसमें रिमांड से टकराव हो रहा है. खबर यह भी है कि केजरीवल निचली अदालत मएं अपनी बात रखेंगे.

Arvind Kejriwal Arrested: घर की तलाशी के दौरान कई अहम सबूत मिले


इससे पहले बता दें कि अरविंद केजरीवाल मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फौरन सुनवाई के लिए सहमति जता दी थी. बीते रात प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से अरविंद केजरीवाल के घर दबिश हुई और दो घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद जहां एक ओर उनके घर के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा था वहीं, उनके घर के भीतर ईडी के अधिकारी तलाशी ले रहे थे. शुक्रवार सुबह खबर यह भी मिली है कि जांच के दौरान उनके घर से कई अहम सबूत ईडी के हाथ लगे है, जिससे इस मामले में उनकी संलिप्तता की आशंका और बढ़ गई है.

Arvind Kejriwal Arrested: केजरीवाल को PMLA कोर्ट में किया जाएगा पेश

वहीं, जानकारी यह भी हो कि आज दोपहर 2.30 बजे ईडी की तरफ से अरविंद केजरीवाल को PMLA कोर्ट में पेश किया जाना है. इस दौरान ईडी मामले में पूछताछ के लिए और तह तक जाने के लिए कोर्ट से 10 दिन की रिमांड की मांग कर सकती है. इधर जानकारी मिल रही है कि अब चूंकि सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी के खिलाफ दाखिल याचिका वापस ले ली गई है तो निचली अदालत में इसे जल्द दाखिल किया जाएगा और अपनी बात रखी जाएगी. खबर यह भी है कि मामले को लेकर ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में भी कैविएट दाखिल कर दिया है.

आतिशी और सौरभ भारद्वाज हिरासत में

इधर, गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरी हुई है. इसी आंदेलन के दौरान दिल्ली की मंत्री आतिशी और आप नेता सौरभ भारद्वाज को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं, ईडी दफ्तर के बाहर धारा 144 लागू कर दिया गया है. बीजेपी दफ्तर के बाहर भी सुरक्षाबल की तैनाती प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए बढ़ा दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें