हनुमान जी को शुक्रिया कहने पहुंचे अरविंद केजरीवाल, कनॉट प्लेस के इस मंदिर पर है उनकी आस्था अपार

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आस्था कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में बहुत है. अच्छे और बुरे वक्त में वो संकटमोचन के दरबार में हाजिरी लगाते नजर आ ही जाते हैं.

By Amitabh Kumar | September 14, 2024 12:16 PM

Arvind Kejriwal : आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं की आस्था कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में बहुत है. यही वजह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा होने के एक दिन बाद यहां पहुंचे. उनके साथ पार्टी नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया भी दिखे. पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें केजरीवाल हाथ में हनुमान जी का झंडा लिए नजर आ रहे हैं. उनके पीछे उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल वीडियो में दिख रहीं हैं.

मंदिर जाने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया और कहा- दोपहर 12 बजे भगवान का शुक्रिया अदा करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा. शराब नीति ‘घोटाले’ के संबंध में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को जमानत मिलने के कुछ ही घंटे बाद अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए थे.

हनुमान पर अपार आस्था है अरविंद केजरीवाल को

अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव के दौरान अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद भी कनॉट प्लेस (सीपी) स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे थे. संकटमोचन हनुमान जी के दर्शन के दौरान उनकी पत्नी और पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद थे. जेल से रिहा होने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पूजा-अर्चना करने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे थे. केजरीवाल के लिए यह हनुमान मंदिर का एक अलग ही महत्व रखता है. राजनीति में आने के बाद अपने अच्छे और बुरे वक्त में वो संकटमोचन के दरबार में हाजिरी लगाते नजर आ ही जाते हैं.

Read Also : BJP:जेल वाले से बेल वाले मुख्यमंत्री बने केजरीवाल दें इस्तीफा

भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने के बाद राजनीति में आने वाले अरविंद केजरीवाल 2013 में पहली बार हनुमान मंदिर गए थे. इसके बाद दिल्ली में ‘आप’ की सरकार बनी और वो 49 दिनों तक मुख्यमंत्री भी रहे. इसके बाद 2015 में जब दूसरी बार दिल्ली में चुनाव हुए जब केजरीवाल फिर सीएम बने तो वो एक बार फिर संकटमोचन के दरबार में गए और यह सिलसिला आज तक जारी है.

मंदिर में पूजा करने पहुंचीं थीं केजरीवाल की पत्नी सुनीता

दिल्ली शराब नीति मामले में इस साल मार्च में सीएम केजरीवाल को जांच एजेंसी ईडी ने गिरफ्तार किया. इसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था. उनके लिए मन्नत मांगने उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल इसी मंदिर में माथा टेकने पहुंची थीं. 23 अप्रैल को सुनीता केजरीवाल के साथ उनके परिवार के लोग और पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मंदिर में नजर आए. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीएम केजरीवाल को 10 मई को अंतरिम जमानत दे दी.

Next Article

Exit mobile version