Gujarat Election 2022: गाय के लिए अरविंद केजरीवाल की गारंटी! IB की रिपोर्ट के नाम पर क्या बोल गये जानें
Gujarat Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि पिछले कई महीनों से मैं गुजरात में आ रहा हूं. इस दौरान कई लोग मुझसे मिले. उन्होंने इस संबंध में शिकायत की. दिल्ली में गाय के रख रखाव के लिए प्रतिदिन 40 रुपये दिये जाते हैं.
Gujarat Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रदेश के दो दिन के दौरे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल यहां वादों की झड़ी लगाते नजर आ रहे हैं. रविवार को उन्होंने कहा कि एक जो गारंटी है, वो हम गुजरात के लोगों को दे रहे हैं. हम सब गाय को अपनी माता मानते हैं. गाय की पूजा करते हैं. लेकिन जिस तरह से गुजरात के अंदर गाय की अनदेखी की जा रही है. या दुर्व्यवहार किया जा रहा है. वो बड़े दुख की बात है.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि पिछले कई महीनों से मैं गुजरात में आ रहा हूं. इस दौरान कई लोग मुझसे मिले. उन्होंने इस संबंध में शिकायत की. दिल्ली में गाय के रख रखाव के लिए प्रतिदिन 40 रुपये दिये जाते हैं. 20 रुपये दिल्ली सरकार देती है और 20 रुपये नगर निगम की ओर से दिये जाते हैं. यदि हमारी सरकार गुजरात में बनती है तो हम प्रति गाय 40 रुपये प्रतिदिन देने का काम करेंगे.
पंजारा पोल बनाया जाएगा
उन्होंने कहा कि हर जिले के अंदर पंजारा पोल बनाया जाएगा. ताकि जो गायें दूध देना बंद कर देती हैं और सड़कों पर घूमती है उनकी देख रेख पंजारा पोल में किया जा सके. और जो भी कदम गाय की देख रेख के लिए उठाने होंगे, वो हमारी सरकार उठाएगी. दौरे के दूसरे दिन केजरीवाल ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला किया.
गाय माता के लिए @ArvindKejriwal जी की Guarantee!
🔹AAP की सरकार बनने पर हम रखरखाव के लिए ₹40/गाय हर दिन देंगे
🔹जो गायें दूध देना बंद कर देती हैं और सड़कों पर घूमती है उनके लिए पंजारा पोल बनाएंगे
Gujarat में गायों की अनदेखी हो रही है। हम गायों की देखभाल के लिए हर क़दम उठाएंगे pic.twitter.com/lkcL5ITV9C
— AAP (@AamAadmiParty) October 2, 2022
कांग्रेस और भाजपा पर हमला
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता भाजपा में जाना चाहते थे. भाजपा ने कहा ‘हम कांग्रेस को और कमजोर नहीं करना चाहते. अभी वहीं रहो, आपका ख़्याल रखेंगे.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देकर भाजपा को जीता मत देना. कांग्रेस ख़त्म है. इनकी 10 सीट भी नहीं आ रही. ये चुनाव बाद भाजपा में शामिल हो जाएंगे.
IB Report से बड़ा खुलासा!
आज Gujarat में चुनाव हो तो AAP की सरकार बन रही है:Sources
रिपोर्ट से बुरी तरह बौखलाई BJP, Congress के साथ Secret Meetings कर रही है
भाजपा का प्रयास-कांग्रेस को मज़बूत कर Anti-BJP Vote बांटो
कांग्रेस की ज़िम्मेदारी-AAP के वोट काटो
-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/e1j35pQAxI
— AAP (@AamAadmiParty) October 2, 2022
आईबी की रिपोर्ट
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आईबी की रिपोर्ट में अभी आप की जीत का मार्जिन थोड़ा कम है. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों से मेरी अपील: एक ज़ोरदार धक्का और लगाने की जरूरत है. एक ज़ोरदार धक्का लग गया तो पंजाब और दिल्ली दोनों के रिकॉर्ड टूट जाएंगे.