Coronavirus Outbreak : दिल्‍ली में 31 मार्च तक लॉकडाउन, सीमाएं सील, जानें क्या-क्या खुले रहेंगे और क्‍या रहेंगे बंद

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है. केजरीवाल ने घोषणा की है कि कल 23 मार्च सुबह 6 बजे से 31 मार्च रात 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान दिल्‍ली की सीमाएं भी सील रहेंगी. सभी घरेलू उड़ानें रद्द रहेंगी.

By ArbindKumar Mishra | March 22, 2020 9:19 PM

नयी दिल्‍ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की कि 23 मार्च को सुबह छह बजे से राजधानी लॉकडाउन में रहेगी और यहां स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के छह मामले सामने आने के बाद कड़े कदम उठाने होंगे. उन्होंने उप राज्यपाल अनिल बैजल के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि लॉकडाउन 31 मार्च को अर्द्धरात्रि तक चलेगा.कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है. केजरीवाल ने घोषणा की है कि कल 23 मार्च सुबह 6 बजे से 31 मार्च रात 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान दिल्‍ली की सीमाएं भी सील रहेंगी. सभी घरेलू उड़ानें रद्द रहेंगी.

केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन में सार्वजनिक परिवहन का कोई साधन नहीं चलेगा और दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा, लेकिन स्वास्थ्य, खानपान, जल और विद्युत आपूर्ति आदि से संबंधित आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को गतंव्य तक पहुंचाने के लिए डीटीसी की 25 प्रतिशत बसें चलेंगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली में सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित किया जा रहा है.

केजरीवाल के अनुसार दुग्ध उत्पाद की दुकानें, किराना दुकानें, दवा की दुकानें और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे, वहीं जरूरी सेवाओं से जुड़े सभी लोगों को इस दौरान आवागमन की अनुमति दी जाएगी. बाद में उन्होंने ट्वीट किया कि असामान्य स्थिति में असामान्य कदम उठाने होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, हमें पता है कि लोगों को कठिनाइयां आएंगी लेकिन कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन जरूरी है.

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दिल्ली में कोविड-19 के कुल 27 मामले सामने आये हैं जिनमें से छह स्थानीय स्तर पर एक व्यक्ति से दूसरे में संक्रमण के हैं, वहीं 21 मामले विदेशों से आये लोगों के हैं. केजरीवाल ने कहा कि पांच से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि जो लोग जरूरी चीजों के लिए घरों से बाहर निकलते हैं उनकी बात पर भरोसा किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी क्षेत्र के दफ्तरों को लॉकडाउन के दौरान अपने कर्मचारियों को वेतन देना होगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को काम पर माना जाएगा और कंपनियां पगार नहीं काटेंगी.

लॉकडाउन के दौरान क्या-क्या खुले रहेंगे और क्‍या रहेंगे बंद

लॉकडाउन के दौरान सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस बंद – जिसमें प्राइवेट बसें, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, रिक्शा, ई-रिक्शा सब बंद रहेंगी. डीटीसी की 25 प्रतिशत बसें चलेंगी, दिल्ली के सारे शॉप्स, बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान, फैक्ट्री, वर्कशॉप, ऑफिस, गोदाम, साप्ताहिक बाजार ये सब बंद रहेंगे.

दिल्ली से सटे सभी राज्यों के बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे. जरूरी सामानों जैसे दूध, सब्जियां, खाने-पीने के सामानों की आपूर्ति को इजाजत होगी. इंटरस्टेट बसें, ट्रेन और मेट्रो सेवाएं निलंबित रहेंगी, सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द रहेंगी. कंस्ट्रक्शन के काम बंद रहेंगी. सभी धार्मिक स्थान, चाहें जिस भी धर्म से जुड़ी हों, बंद रहेंगी.

लॉकडाउन के दौरान इन्हें रहेगी छूट

कानून-व्यवस्था को लागू कराने वाले विभागों का काम जारी रहेगा. पुलिस का काम जारी रहेगा. अस्पतालें खुली रहेंगी. हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर काम करते रहेंगे. फायर डिपार्टमेंट का काम जारी रहेगा. प्रिजन डिपार्टमेंट चलता रहेगा, राशन की दुकानें चलती रहेंगी, बिजली के दफ्तर खुले रहेंगे. पानी की सप्लाई से संबंधित सभी विभाग खुले रहेंगे. म्यूनिसिपल सर्विसेज जैसे साफ-सफाई जारी रहेगी. दिल्ली विधानसभा का सोमवार 23 मार्च को बजट सत्र है, लिहाजा जारी रहेगी. प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जारी रहेंगे. बैंकों के कैश से जुड़ी सुविधाएं जारी रहेंगी. टेलिकॉम, इंटरनेट और पोस्टल सर्विसेज जारी रहेंगी.

सभी निजी ऑफिस रहेंगे बंद, कर्मचारियों को मिलेगा वेतन

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है. उन्‍होंने कहा, लॉकडाउन के दौरान सभी निजी कार्यालय बंद रहेंगे, लेकिन स्थायी और कॉन्ट्रैक्चुअल – दोनों कर्मचारियों को ऑन-ड्यूटी माना जाएगा. कंपनियों को इस अवधि के लिए उन्हें वेतन प्रदान करना होगा.

दिल्ली सरकार उन सभी घरों को चिह्नित कर रही जहां लोगों से पृथक रहने को कहा है

मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार उन सभी घरों की पहचान कर रही है जिनमें ऐसे लोग मौजूद हैं जिन्हें घरों में ही पृथक रहने को कहा गया है. साथ ही उन्होंने लोगों से ऐसे परिवारों को बुरी नजर से नहीं देखने की अपील की है.

केजरीवाल ने लोगों से रात नौ बजे ‘जनता कर्फ्यू खत्म होने के बावजूद भी घरों के भीतर रहने और आने वाले दिनों में भी घर पर ही रहने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, दिल्ली सरकार उन सभी घरों को चिह्नित कर रही है जिनमें लोगों को घर के भीतर पृथक रहने को कहा गया है. मैं सभी से ऐसे परिवारों को कलंकित नहीं करने की अपील करता हूं.

उन्होंने कहा, उनके प्रति सहानुभूति रखें और उनका साथ दें. इन घरों को चिह्नित करने का मकसद दूसरों को अपनी सुरक्षा के लिए आगाह करना मात्र है. केजरीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री ने रात नौ बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया है हमें इसका पालन करना है. उन्होंने कहा, मैं सभी से नौ बजे के बाद भी घरों में रहने की अपील करता हूं. आने वाले दिनों में भी घर पर ही रहें.

केजरीवाल ने कहा, भारत में एक हफ्ते से भी कम वक्त में कोविड-19 के मामले दोगुने हो गए. हमें मामलों में वृद्धि के लिए तैयार रहना चाहिए लेकिन घबराना नहीं चाहिए. यह देश के तौर पर मजबूत और एकजुट रहने का वक्त है. हमें एक-दूसरे का साथ देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version