अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, घर के पास उड़ाया गया ड्रोन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक का यह पहला मामला नहीं है. पिछले साल मार्च के महीने में उनके घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. इस बार जानें केजरीवाल के साथ क्या हुआ.

By Amitabh Kumar | April 25, 2023 5:59 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक की खबर सामने आ रही है. आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ की ओर से दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के पास एक ड्रोन उड़ता नजर आया है. उनका घर नो फ्लाई जोन में आता है. मामले की खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस अब ड्रोन उड़ाने वाले शख्स की तलाश कर रही है.

यहां चर्चा कर दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक का यह पहला मामला नहीं है. पिछले साल मार्च के महीने में उनके घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. उस वक्त आप नेता मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी.

Also Read: अमृतपाल सिंह पर कार्यवाई के लिए हिमंत सरमा ने पंजाब के सीएम को दिया धन्यवाद, अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

सिसोदिया ने ट्वीट किया था कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम केजरीवाल के घर पर हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ने का काम किया है. बाद में पुलिस ने इस मामले की जांच की और करीब 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.


पुलिस तथ्यों की कर रही है जांच

दिल्ली पुलिस ने मामले को लेकर कहा कि जानकारी मिली है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के पास एक ड्रोन देखा गया है. पुलिस तथ्यों की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version