23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरविंद केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड मामले में आज नहीं होंगे पेश, ‘आप’ ने कहा- ईडी का समन अवैध

जांच एजेंसी ईडी के द्वारा जल बोर्ड मामले को लेकर नया केस ओपन किया गया है जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला किया है. जानें पूरा मामला

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी का शिकंजा कसते जा रही है. जहां दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में ईडी ने उन्हें नौवां समन जारी करके 21 मार्च का बुलाया है. वहीं दूसरी ओर जल बार्ड मामले को लेकर सोमवार को केजरीवाल को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होना था. लेकिन जो खबर आ रही है उसके अनुसार वे ईडी के समक्ष आज पेश नहीं होंगे. ‘आप’ की ओर से कहा गया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. जब कोर्ट से जमानत है तो जांच एजेंसी बार-बार समन क्यों भेज रही है? ईडी के समन अवैध है.

आपको बता दें कि ईडी के द्वारा जल बोर्ड मामले को लेकर नया केस ओपन किया गया है. इसकी जानकारी रविवार सुबह मीडिया में आई जिसके बाद ‘आप’ की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया और कहा गया कि सारी चीजें साजिश के तहत की जा रही है. लोकसभा चुनाव के पहले अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है जिसकी तैयारी की जा रही है. पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया कि जांच एजेंसी बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है.

किस धारा के तहत दर्ज हुआ केस

बताया जा रहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 50 के तहत समन जारी किया है. जांच एजेंसी दिल्ली जल बोर्ड में अवैध टेंडरिंग के साथ-साथ अपराध की कथित आय के शोधन की जांच कर रही है. एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोमवार की सुबह जारी किया है जो केजरीवाल के आवास के बाहर का है.

ईडी ने अरविंद केजरीवाल को भेजा नया समन, ‘आप’ ने कहा- गिरफ्तारी के लिए बैकअप प्लान किया गया तैयार

अरविंद केजरीवाल को भेजा गया नौवां समन

इधर, दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में दिल्ली के सीएम को नया समन ईडी की ओर से जारी किया गया है. आठ समन के बाद भी केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे. केंद्रीय एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल को पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था जबकि दूसरा समन 21 नवंबर को भेजा था. इसके बाद तीसरा समन 3 जनवरी, चौथा समन 18 जनवरी, पांचवां समन 2 फरवरी, छठा समन 19 फरवरी, सातवां समन 26 फरवरी और आठवां समन 4 मार्च को जारी किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें