अरविंद केजरीवाल को ईडी ने भेजा 9वां समन, 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी ईडी ने नया समन जारी किया है. उन्हें नौवां समन जारी करके पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

By Amitabh Kumar | March 17, 2024 10:46 AM

दिल्ली शराब नीति मामले में जांच एजेंसी ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को 9वां समन भेजकर 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले खबर आई थी कि केजरीवाल के खिलाफ जांच एजेंसी ईडी ने नया मामला ओपन किया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने नये केस के संबंध में जानकारी दी है. आम आदमी पार्टी इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को, सीएम केजरीवाल को शराब नीति मामले में कोर्ट से कुछ राहत मिली थी. दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में समन पर पेश न होने को लेकर ईडी द्वारा दर्ज करायी दो शिकायतों के मामले में अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है.

अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका

आपको बता दें कि ईडी की जांच को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता पहले भी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. पार्टी का कहना है कि ये अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव से पहले गिरफ्तार करने का प्रयास है. बीजेपी साजिश के तहत ऐसा कर रही है. वो चाहती है कि ‘आप’ इंडिया गठबंधन से अलग हो जाए लेकिन ऐसा नहीं होगा. हम झुकने वाले नहीं हैं. आप नेता आतिशी के अलावा सौरभ भारद्वाज भी केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका व्यक्त कर चुके हैं.

यह नौवां समन है केजरीवाल को

पहले ईडी के द्वारा भेजे गये आठ समन के बाद भी अरविंद केजरीवाल के पेश नहीं होने के बाद, नौवां समन जारी किया गया है. केंद्रीय एजेंसी ने दिल्ली के सीएम को पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था. इसके बाद उन्हें 21 नवंबर, 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी और 4 मार्च को समय जारी किया गया था.

Next Article

Exit mobile version