15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ी, जानें क्या है मामला

Arvind Kejriwal: आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी हिरासत कोर्ट ने बढ़ा दी है. कोर्ट ने उन्हें 1 अप्रैल तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद ईडी ने आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने राहत नहीं देते हुए 1 अप्रैल के लिए हिरासत की अवधि बढ़ा दी. ईडी ने 7 दिनों की रिमांड की मांग की थी.

Arvind Kejriwal: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी दफ्तर लाया गया. कोर्ट में पेशी के बाद बाहर निकलते समय दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ये राजनीतिक साजिश है, जनता इसका जवाब देगी. ईडी ने रिमांड मांगते हुए कहा कि एक मोबाइल फोन में डेटा निकाला गया है और उसका विश्लेषण किया जा रहा है. हालांकि, 21.03.2024 को अरविंद केजरीवाल के परिसर में तलाशी के दौरान जब्त किए गए अन्य 4 डिजिटल उपकरणों का डेटा अभी तक नहीं निकाला जा सका है क्योंकि उन्होंने अपने वकीलों से परामर्श करने के बाद पासवर्ड/लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करने के लिए समय मांगा है. मालूम हो आप के राष्ट्रीय संयोजक को ईडी ने इस मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और बाद में अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक हिरासत में भेज दिया था.

क्या किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए चार बयान पर्याप्त हैं? अरविंद केजरीवाल ने खुद दी दलीलें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में आबकारी नीति मामले की सुनवाई के दौरान खुद दलीलें दीं और कहा कि देश के सामने आम आदमी पार्टी (आप) के भ्रष्ट होने की झूठी तस्वीर पेश की जा रही है. आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने अपने वकीलों के मौजूद होने के बावजूद अदालत से अनुमति लेने के बाद दलीलें दीं. केजरीवाल ने अपनी दलील में कहा, आबकारी नीति मामले में चार गवाहों ने मेरा नाम लिया है. क्या किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए चार बयान पर्याप्त हैं?

ईडी ने मांगी थी सात दिन हिरासत

अरविंद केजरीवाल को ईडी ने हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद आज कोर्ट में पेश किया था. ईडी ने कोर्ट से सात दिन की हिरासत का अनुरोध करते हुए कहा कि मामले से जुड़े कुछ लोगों से उनका आमना-सामना कराने की जरूरत है. ईडी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल जवाब देने में टालमटोल कर रहे हैं और अपने डिजिटल उपकरणों के पासवर्ड का खुलासा नहीं कर रहे हैं.

केजरीवाल ने बीजेपी के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि शरत चंद्र रेड्डी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 55 करोड़ रुपये का चंदा दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, मेरे पास इसके सबूत हैं। लेन देन साबित हो चुका है क्योंकि उन्होंने (रेड्डी) गिरफ्तारी के बाद धनराशि दान की थी. केजरीवाल ने कहा कि देश के सामने आम आदमी पार्टी के भ्रष्ट होने की झूठी तस्वीर पेश की गई है और वह ईडी की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं.

शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में ईडी ने 21 मार्च की रात को गिरफ्तार किया गया था. 22 मार्च को ईडी ने केजरीवाल को स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक पूछताछ के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया.

Also Read: Arvind Kejriwal को हाईकोर्ट से राहत, सीएम पद से हटाने की याचिका खारिज, जानें HC ने क्या कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें