23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल को मिला स्टालिन का साथ, बोले- DMK ‘आप’ के साथ

तमिलनाडु के सीएम और डीएमके नेता एमके स्टालिन के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने आज दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा की. यह अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए देशभर का दौरा कर रहे हैं. इस सिलसिले में केजरीवाल को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का साथ मिल गया है. दोनों नेताओं के बीच अध्यादेश के खिलाफ लंबी बातचीत हुई.

स्टालिन ने केजरीवाल को बताया अच्छा दोस्त, आप को समर्थन देने का किया ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन से मुलाकात की. इस दौरान दोनों दिग्गज नेताओं के बीच अध्यादेश को लेकर बातचीत हुई. बैठक के बाद संयुक्त बयान में सीम स्टालिन ने कहा, अरविंद केजरीवाल एक अच्छे दोस्त हैं… मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार उपराज्यपाल का इस्तेमाल कर दिल्ली केंद्रशासित प्रदेश और वहां की आप सरकार पर दबाव बना रही है. बीजेपी सरकार दिल्ली पर अध्यादेश लाएगी और DMK इसका पुरजोर विरोध करेगी. हमने अन्य नेताओं के विचारों पर चर्चा की और मैं सभी नेताओं से अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने की अपील करता हूं.

अरविंद केजरीवाल बोले- स्टालिन ने समर्थन देने का किया ऐलान

तमिलनाडु के सीएम और डीएमके नेता एमके स्टालिन के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने आज दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा की. यह अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है. मुख्यमंत्री स्टालिन ने आश्वासन दिया है कि डीएमके AAP और दिल्ली के लोगों के साथ खड़ी रहेगी.

Also Read: अध्यादेश मामले पर अरविंद केजरीवाल को नहीं मिलेगा कांग्रेस का साथ? जानें कहां फंसा पेच

केजरीवाल ने राहुल गांधी और खरगे से मिलने का मांगा समय

दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र के अध्यादेश पर विपक्षी दलों से समर्थन मांगने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैंने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी और राहुल गांधी जी से मिलने का समय मांगा है और मैं उनके जवाब का इंतजार कर रहा हूं. मुझे विश्वास है कि कांग्रेस को हमारा समर्थन करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें