केजरीवाल सरकार ने 4 गुना बढ़ाकर की ऑक्सीजन की डिमांड, ऑडिट कमिटी के सदस्य बोले – मुझे नहीं पता
नयी दिल्ली : शुक्रवार को भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर गठित ऑक्सीजन कमिटी (Oxygen Committee) की एक रिपोर्ट पर दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal) पर जमकर हमला बोला था. बाद में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सामने आकर केजरीवाल का बचाव करना पड़ा था. अब मामने में नया ट्विस्ट आ गया है. ऑडिट कमिटी के एक सदस्य एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) ने इस रिपोर्ट पर कहा कि मुझे कुछ भी नहीं पता. शुक्रवार को सिसोदिया ने भाजपा पर गलत रिपोर्ट पेश करने का आरोप लगाया था.
नयी दिल्ली : शुक्रवार को भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर गठित ऑक्सीजन कमिटी (Oxygen Committee) की एक रिपोर्ट पर दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal) पर जमकर हमला बोला था. बाद में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सामने आकर केजरीवाल का बचाव करना पड़ा था. अब मामने में नया ट्विस्ट आ गया है. ऑडिट कमिटी के एक सदस्य एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) ने इस रिपोर्ट पर कहा कि मुझे कुछ भी नहीं पता. शुक्रवार को सिसोदिया ने भाजपा पर गलत रिपोर्ट पेश करने का आरोप लगाया था.
सीएनएन-न्यूज 18 की एक खबर के अनुसार डॉ गुलेरिया ने कहा कि ऑक्सीजन कमिटी की एक अंतरिम रिपोर्ट आयी है. जब तक अंतिम रिपोर्ट सबमिट नहीं हो जाता, मैं कुछ भी नहीं कह सकता. एक अंग्रेजी चैनल की ओर से पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता है. मामला सुप्रीम कोर्ट में है. हमें इंतजार करना चाहिए और देखना होगा कि कोर्ट इस बारे में क्या कहता है.
गुलेरिया से पहले ऑडिट कमिटी के एक और सदस्य दिल्ली के प्रधान सचिव भूपिंदर एस भल्ला ने इस रिपोर्ट पर आपत्ति जतायी थी. उन्होंने कहा ऑक्सीजन ऑडिट कमिटी को अपना काम करना चाहिए. इसका गठन दिल्ली में ऑक्सीजन की सपलाई, उसमें व्यवधान की पहचान और इसे सुगम बनाने के प्रयास के बारे में काम करना था. ऑक्सीजन फॉर्मूले की समीक्षा करना नेशनल टास्क फोर्स का काम है.
Also Read: Delhi Oxygen Audit : पैनल की रिपोर्ट से दो सदस्य असहमत, अबतक नहीं मिले कई सवालों के जवाब
मामले पर केजरीवाल ने भी तोड़ी चुप्पी
इस मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी बयान आया है. अगर ऑक्सीजन पर आपकी लड़ाई खत्म हो गई है, तो क्या हम काम पर वापस आ सकते हैं? आइए मिलकर ऐसा सिस्टम बनाएं कि तीसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी न हो. दूसरी लहर में लोगों को ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना करना पड़ा. अब, यह तीसरी लहर में नहीं होना चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि अगर हम आपस में लड़ेंगे तो कोरोना जीत जायेगा. अगर हम एक साथ लड़ेंगे तो देश जीतेगा.
क्या है रिपोर्ट में
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त ऑडिट पैनल ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि दिल्ली सरकार ने अप्रैल और मई में अपनी ऑक्सीजन की जरूरत को चार गुना बढ़ाकर पेश किया. दिल्ली को कोरोना के पीक के समय करीब 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने केंद्र से 1200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की. इसकी वजह से करीब 12 कोरोना प्रभावित राज्यों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा.
दिल्ली सरकार ने कल ही दी थी सफाई
इस रिपोर्ट के बाद भाजपा की ओर से केजरीवाल सरकार पर हमले किये जाने लगे. एफआईआर और गिरफ्तारी तक की मांग की गयी. शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने इसे रिपोर्ट को झूठा करार दिया और कहा कि यह रिपोर्ट भाजपा की ओर से झूठी तैयार की गयी है. सिसोदिया ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. सिसोदिया ने कहा कि ऑडिट कमेटी के निष्कर्ष मौजूद नहीं हैं. सच्चाई यह है कि ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है. भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है. ऐसा नहीं है. रिपोर्ट मौजूद है.
Posted By: Amlesh Nandan.