केजरीवाल सरकार मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम के जरिये दिल्ली में चलायेगी बस, जानें क्या है खासियत
अरविंद केजरीवाल मंत्रिमंडल ने हाल में डीएमआरसी की 100 मौजूदा बसों का अधिग्रहण करने का फैसला किया है और वह 2023 में परिवहन विभाग के तहत 380 अतिरिक्त ‘फीडर’ बसें भी परिचालित करेगी.
दिल्ली के लोगों को नये साल में नयी बस सेवा का आनंद मिलेगा. अरविंद केजरीवाल सरकार राष्ट्रीय राजधानी में मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम से बस चलाने की तैयारी में है. इसके लिए सरकार ने जल्द ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े का अधिग्रहण करेगी.
नये साल में दिल्ली में चलेंगी 380 अतिरिक्त फीडर बसें
अरविंद केजरीवाल मंत्रिमंडल ने हाल में डीएमआरसी की 100 मौजूदा बसों का अधिग्रहण करने का फैसला किया है और वह 2023 में परिवहन विभाग के तहत 380 अतिरिक्त ‘फीडर’ बसें भी परिचालित करेगी.
इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम के जरिये बसों का परिचालन करेगी केजरीवाल सरकार
दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा, ‘डीएमआरसी शास्त्री पार्क और मजलिस पार्क डिपो से पूर्वी और उत्तरी क्लस्टर में दिसंबर 2019 से फीडर ई-बसें परिचालित कर रही है. परिवहन विभाग दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम के जरिये इन बसों का परिचालन करेगा. इसके अलावा, अतिरिक्त 380 इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन के लिए छह मेट्रो स्टेशन को चुना गया है, जिनमें वेलकम, कोहाट एनक्लेव, रिठाला, नांगलोई, मुंडका और द्वारका शामिल हैं.
Delhi govt to operate DMRC buses through multi-modal transit system
Read @ANI Story | https://t.co/zA04Ju0Gkz#Delhi #DMRC pic.twitter.com/OohL9KgKbK
— ANI Digital (@ani_digital) December 27, 2022
ऑपरेटर को प्रति दिन तय की गई दूरी के आधार पर किया जाएगा भुगतान
वेलकम, कोहाट एनक्लेव, रिठाला, नांगलोई, मुंडका और द्वारका में डीएमआरसी द्वारा डिपो का निर्माण किया जाएगा. परिवहन विभाग फीडर बसों को प्रति किलोमीटर के आधार पर परिचालित करेगा और ऑपरेटर को प्रति दिन तय की गई दूरी के आधार पर भुगतान किया जाएगा. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, दिल्ली सरकार सार्वजनिक परिवहन को अधिक वहनीय, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.