Loading election data...

Arvind Kejriwal की सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, उपराज्यपाल कर सकते हैं MCD में एल्डरमैन की नियुक्ति

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने कहा है कि उपराज्यपाल MCD में एल्डरमैन की नियुक्ति कर सकते हैं.

By Amitabh Kumar | August 5, 2024 11:05 AM
an image

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को झटका दिया है. कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार की याचिका खारिज करते हुए कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल के पास एमसीडी में ‘एल्डरमैन’ नामित करने का अधिकार है. शीर्ष कोर्ट ने दिल्ली सरकार की यह दलील खारिज कर दी कि उपराज्यपाल एमसीडी में ‘एल्डरमैन’ नामित करने के संबंध में मंत्री परिषद की सलाह मानने के लिए बाध्य हैं.

दिल्ली कैबिनेट की सलाह के बिना भी नियुक्ति का अधिकार

जस्टिस पामिदीघंटम श्री नरसिम्हा और जस्टिस संजय कुमार ने मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा कि उपराज्यपाल एल्डरमैन की नियुक्ति कर सकते हैं. उपराज्यपाल दिल्ली कैबिनेट की सलाह के बिना भी एल्डरमैन की नियुक्ति कर सकते हैं.

दिल्ली सरकार की दलील खारिज

प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला की पीठ ने दिल्ली सरकार की उस दलील खारिज कर दी कि जिसमें उपराज्यपाल दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में ‘एल्डरमैन’ नामित करने के संबंध में मंत्री परिषद की सलाह मानने के लिए बाध्य हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर करीब 15 महीने तक फैसला सुरक्षित रखा.

Read Also : Arvind Kejriwal Rally Updates: ‘तीन छात्रों की मौत का जिम्मेदार…’, I-N-D-I-A गठबंधन की महारैली पर बीजेपी का तंज

पिछले साल 17 मई को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उपराज्यपाल को एमसीडी में ‘एल्डरमैन’ नामित करने का अधिकार देने का मतलब होगा कि वह निर्वाचित नगर निकाय को अस्थिर कर सकते हैं. एमसीडी में 250 निर्वाचित और 10 नामित सदस्य हैं. दिसंबर 2022 में ‘आप’ ने नगर निगम चुनाव में 134 वार्ड में जीत के साथ एमसीडी पर बीजेपी के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया था. बीजेपी ने 104 सीट जीती थीं, जबकि कांग्रेस नौ सीट के साथ तीसरे स्थान पर रही थी.

Exit mobile version