25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल में सत्येंद्र जैन को लगाया गले, ऐसी हो गयी है पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की हालत

पिछले बृहस्पतिवार को चक्कर आने के कारण जेल में गिर जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जैन को पहले दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और बाद में सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल भेज दिया गया था.

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अस्पताल में भर्ती पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन से मुलाकात की और उन्हें बहादुर व्यक्ति तथा नायक बताया.

तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरकर घायल हो गये थे जैन

पिछले बृहस्पतिवार को चक्कर आने के कारण जेल में गिर जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को पहले दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और बाद में सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल भेज दिया गया था.

केजरीवाल ने मीडिया पर शेयर की जैन से मुलाकात की तस्वीरें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर साझा की. तस्वीर के साथ केजरीवाल ने लिखा, बहादुर व्यक्ति, नायक से मुलाकात.

Also Read: बाथरूम में गिरने की वजह से सत्येंद्र जैन की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट, स्वास्थ्य की लगातार हो रही जांच

जमानत अवधि में मीडिया से बात नहीं कर पायेंगे सत्येंद्र जैन

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जैन को उनकी पसंद के अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दी थी. अदालत ने जैन को अंतरिम जमानत अवधि के दौरान मीडिया से बात नहीं करने का भी निर्देश दिया है. जैन की अंतरिम जमानत अवधि 11 जुलाई को समाप्त होगी.

Also Read: मल्लिकार्जुन खरगे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज, राष्ट्रपति के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा भारी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने किया गिरफ्तार

पिछले साल मई में धनशोधन के एक मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद जैन को सुप्रीम कोर्ट ने चिकित्सा आधार पर पिछले शुक्रवार को छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें