Arvind Kejriwal: केजरीवाल को जेल, PMLA कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेजा
Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड आज खत्म हो रही है. ऐसे में उन्होंने आज फिर PMLA कोर्ट में पेश किया गया. खबर सामने आ रही है कि ईडी अब अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग करेगा.
Arvind Kejriwal: 10 दिन तक सवाल करने के बाद आज जब शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल का नया पता अब तिहाड़ जेल है. जी हां, ईडी ने कोर्ट के समक्ष केजरीवाल को पेश किया और कहा कि रिमांड के दौरान केजरीवाल सही से जवाब नहीं दे रहे है और सवालों को उलझाने की कोशिश कर रहे है. इन तमाम आरोपों के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से न्यायिक हिरासत की मांग की गई थी जिसे पीएमएलए कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और 15 अप्रैल तक केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा.
तिहाड़ जेल में रहेंगे Arvind Kejriwal
कोर्ट के सामने ईडी ने कहा कि केजरीवाल जवाब देने में टाल मटोल कर रहे है और कोई भी जवाब स्पष्टता के साथ नहीं दे रहे है. साथ ही उन्होंने केजरीवाल के न्यायिक हिरासत की मांग की, जिसे स्वीकार करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी हो कि वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में रहेंगे.
‘पीएम जो कर रहे है वो अच्छा नहीं’, बोले केजरीवाल
ईडी की टीम जब उन्हें कोर्ट लेकर पहुंची तो अरविंद केजरीवाल ने कैमरे के सामने कुछ कहा है. जी हां, उन्होंने कोर्ट जाने के क्रम में केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम जो कर रहे है वो अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी जो भी कर रहे है वो देश के लिए अच्छा नहीं है.
सुनीता केजरीवाल और आतिशी राउज एवेन्यू कोर्ट में मौजूद
अरविंद केजरीवाल के कोर्ट पहुंचने से कुछ देर पहले ही उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी. ईडी ने कोर्ट से न्यायिक हिरासत मांग की और उसे स्वीकार कर लिया गया है तो तिहाड़ जेल में भी एक उच्च स्तरीय बैठक पहले ही हो चुकी है क्योंकि इसका अंदेशा पहले से था. जानकारी हो कि 21 मार्च को दिन में दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत मामले में झटका लगा था फिर देर शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.