Arvind Kejriwal in Surat: गुजरात पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आज सूरत आया हूं और गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात के लोगों ने हमें पूरा समर्थन दिया है और वे प्रदेश में 27 साल की बीजेपी सरकार से थक चुके हैं. अरविंद के केजरीवाल ने कहा कि यहां हम अपना एजेंडा लोगों के सामने रखेंगे.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 21 जुलाई को सूरत और गुजरात के दौरे पर रहेंगे. आगामी चुनाव को देखते हुए अरविंद केजरीवाल गुजरात के लोगों के लिए पार्टी के ओर से बड़ी घोषणा कर सकते हैं. दरअसल, आम आदमी पार्टी भी गुजरात के लोगों को फ्री बिजली, मुफ्त शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था देने की बात कह रही है. बीते दिनों सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह भ्रष्टाचार और खेती जैसे विभिन्न मुद्दों पर जनता के साथ बातचीत करने के लिए हर सप्ताह राज्य का दौरा करेंगे.
I have come to Surat today & we'll do a press conference tomorrow. People of Gujarat have given us full support, they are tired of 27 years of BJP government in Gujarat. We will put our agenda in front of the people: Delhi CM and AAP convenor Arvind Kejriwal in Surat
(File pic) pic.twitter.com/H0s8nu7T4z
— ANI (@ANI) July 20, 2022
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव मनोज सोरथिया ने मंगलवार को बताया कि केजरीवाल बुधवार शाम को सूरत पहुंचेंगे और 21 जुलाई को वह गुजरात के लोगों के लिए अपनी ‘पहली गारंटी’ की घोषणा करेंगे. मनोज सोरथिया ने कहा कि इसके साथ ही केजरीवाल गुजरात में आगामी चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे. बता दें कि इस महीने केजरीवाल का गुजरात में ये दूसरा दौरा हो रहा है. इससे पहले वे 3 जुलाई को अहमदाबाद आए थे.