Arvind Kejriwal in Surat: सूरत में बोले अरविंद केजरीवाल, गुजरात में 27 साल के BJP शासन से थक चुके है लोग

Arvind Kejriwal in Surat: सूरत पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग प्रदेश में 27 साल की बीजेपी सरकार से थक चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2022 10:53 PM

Arvind Kejriwal in Surat: गुजरात पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आज सूरत आया हूं और गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात के लोगों ने हमें पूरा समर्थन दिया है और वे प्रदेश में 27 साल की बीजेपी सरकार से थक चुके हैं. अरविंद के केजरीवाल ने कहा कि यहां हम अपना एजेंडा लोगों के सामने रखेंगे.

गुजरात के लोगों के बड़ी घोषणा कर सकते है केजरीवाल

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 21 जुलाई को सूरत और गुजरात के दौरे पर रहेंगे. आगामी चुनाव को देखते हुए अरविंद केजरीवाल गुजरात के लोगों के लिए पार्टी के ओर से बड़ी घोषणा कर सकते हैं. दरअसल, आम आदमी पार्टी भी गुजरात के लोगों को फ्री बिजली, मुफ्त शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था देने की बात कह रही है. बीते दिनों सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह भ्रष्टाचार और खेती जैसे विभिन्न मुद्दों पर जनता के साथ बातचीत करने के लिए हर सप्ताह राज्य का दौरा करेंगे.


गुजरात के लोगों के लिए अपनी ‘पहली गारंटी’ की घोषणा करेंगे केजरीवाल

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव मनोज सोरथिया ने मंगलवार को बताया कि केजरीवाल बुधवार शाम को सूरत पहुंचेंगे और 21 जुलाई को वह गुजरात के लोगों के लिए अपनी ‘पहली गारंटी’ की घोषणा करेंगे. मनोज सोरथिया ने कहा कि इसके साथ ही केजरीवाल गुजरात में आगामी चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे. बता दें कि इस महीने केजरीवाल का गुजरात में ये दूसरा दौरा हो रहा है. इससे पहले वे 3 जुलाई को अहमदाबाद आए थे.

Also Read: जेपी नड्डा बोले- BJP संसदीय दल की बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए 20 नामों पर हुई थी चर्चा

Next Article

Exit mobile version