Arvind Kejriwal: केजरीवाल का नया पता तिहाड़ जेल नंबर 2, तीसरी आंख की 24 घंटे रहेगी नजर

Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल नंबर दो में रहेंगे. उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट से तिहाड़ जेल लाया गया है. ईडी ने अदालत से केजरीवाल को 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी. इसके बाद न्यायाधीश ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

By Aditya kumar | April 1, 2024 5:01 PM

Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल नंबर दो में रहेंगे. उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट से तिहाड़ जेल लाया गया है. कोर्ट ने उन्हें दिल्ली शराब नीति मामले में 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मालूम हो ईडी ने केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. उसके बाद उन्हें 28 मार्च तक के लिए हिरासत में रखा गया था, फिर कोर्ट ने 1 अप्रैल तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था.

Arvind kejriwal

Arvind Kejriwal: 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को उनकी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत अवधि पूरी होने के बाद विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया था. ईडी ने अदालत से केजरीवाल को 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पूछताछ के दौरान ‘बिल्कुल सहयोग’ नहीं किया. इसके बाद न्यायाधीश ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

तिहाड़ जेल नंबर दो में रहेंगे Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से सीधे तिहाड़ जेल लाया गया. जहां उन्हें जेल नंबर दो में रखा जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री बैरक में अकेले रहेंगे. अरविंद केजरीवाल पर 24 घंटे रहेगी तीसरी आंख की नजर तिहाड़ जेल नंबर दो में अरविंद केजरीवाल बैरक नंबर दो में अकेले रहेंगे. जहां उनपर 24 घंटे तीसरी आंख की नजर रहेगी. अरविंद केजरीवाल पर 24 घंटे CCTV कैमरे की निगरानी में रहेंगे.

सिसोदिया जेल नंबर एक, संजय 5 और अब केजरीवाल 2

जेल के एक अधिकारी ने कहा, “उन्हें तिहाड़ जेल लाया गया और उन्हें जेल नंबर 2 में रखा जाएगा. उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. उन्हें एक अलग कोठरी में रखा जाएगा.” पिछले साल अक्टूबर में इसी मामले में गिरफ्तार किये गए आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह को पहले जेल नंबर 2 में रखा गया था, लेकिन हाल ही में उन्हें जेल नंबर 5 में स्थानांतरित कर दिया गया था. इसी मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल नंबर एक में बंद हैं, जबकि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता महिला जेल की जेल नंबर 6 में हैं.

Next Article

Exit mobile version