केजरीवाल की अपील – सभी सरकार और राजनीतिक दल प्रदूषण के खिलाफ जंग में शामिल हों
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी पार्टी के नेताओं से अपील की है कि सभी साथ मिलकर प्रदूषण के खिलाफ जंग में शामिल हों.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी पार्टी के नेताओं से अपील की है कि सभी साथ मिलकर प्रदूषण के खिलाफ जंग में शामिल हों. केजरीवाल ने कहा, सभी सरकार और राजनीतिक पार्टियां अगर साथ आ गयी और राजनीतिक को अलग रखते हुए प्रदूषण के खिलाफ लड़ने लगे तो हम चार साल से भी कम समय में दिल्ली के प्रदूषण पर नियंत्रण पा सकते हैं.
All governments should come together and launch a joint war against air pollution. If all governments and all parties come together leaving politics aside we can control pollution in less than 4 years time: Delhi CM Arvind Kejriwal. pic.twitter.com/PNSv4nh0tS
— ANI (@ANI) October 19, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के प्रदूषण को कम करने को लेकर लगातार रणनीति बना रहे हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने भी प्रदूषण पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, दिन के वक्त उत्तरपश्चिमी हवाएं चल रही हैं और पराली जलाने से पैदा होने वाले प्रदूषक तत्वों को अपने साथ ला रही है.
रात में हवा के स्थिर होने तथा तापमान घटने की वजह से प्रदूषक तत्व जमा हो जाते हैं. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ‘वायु गुणवत्ता निगरानी एवं मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली’ (सफर) के मुताबिक हरियाणा, पंजाब और नजदीकी सीमा पर स्थित क्षेत्रों में शनिवार को पराली जलाने की 882 घटनाएं हुईं हैं.
Also Read: भारतीय सीमा पर पकड़ा गया चीनी सैनिक, भारतीय सेना ने लिया अहम फैसला
अरविंद केजरीवाल लगातार प्रदूषण से लड़ने के लिए नयी रणनीति पर काम कर रहे हैं. प्रदूषण से निपटने के लिए ‘युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध’ अभियान के तहत ‘रेड लाइट ऑन, गाडी ऑफ’ अभियान शुरू किया है. केजरीवाल ने अपील की है कि रेड सिग्नल पर अपने वाहन बंद रख कर प्रदूषण कम करने में अपना योगदान दें. दिल्ली में करीब एक करोड़ वाहन पंजीकृत हैं.
दिल्ली में पैदा होने वाली पराली को जलाने के लिए जरूरत न पड़े, उसके लिए हम पूसा रिसर्च इंस्टीट्यूटी द्वारा तैयार बॉयो डीकंपोजर का इस्तेमाल शुरू किया है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पॉलिसी की घोषणा की है, ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी की घोषणा की है, इस तरह के कई कदम उठाए हैं.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak