Loading election data...

Arvind Kejriwal को तिहाड़ जेल में पहली बार दी गई इंसुलिन, देर से खाना मिलने को लेकर ये बात आई सामने

Arvind Kejriwal News : जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को देर से खाना क्यों मिल रहा है? इस सवाल का जवाब महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल ने दिया है. जानें क्या कहा

By Amitabh Kumar | April 23, 2024 10:45 AM

Arvind Kejriwal News : तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार चिंता व्यक्त की जा रही है. इस बीच केजरीवाल के स्वास्थ्य पर तिहाड़ जेल के महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि खाना देने का एक निश्चित समय होता है और कोर्ट के आदेश के जरिए उन्हें घर का खाना दिया जाता है. खाना को चेक करने के बाद यदि उनतक पहुंचता है तो इसमें इसमें 5 से 7 मिनट का समय लगता है.

आगे संजय बेनीवाल ने कहा कि करीब 900-1000 कैदियों को शुगर की बीमारी है. मैं हर दिन जितनी कैदियों की संख्या है उनमें से 900-1000 रोगियों का प्रबंधन कर रहा हूं. मेरे लिए यह काई समस्या नहीं है, लेकिन इसका लोग राजनीतिकरण कर रहे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल अधीक्षक को लिखे पत्र पर उन्होंने कहा कि जेल में 20,000 लोग बंद है. हर किसी की कुछ समस्या रहती है. हमें उनके निवारण की भी व्यवस्था करनी होगी. हर जेल में एक विजिटिंग जज होता है, जो सभी चीजों पर नजर रखता है. वे कैदियों की शिकायतें भी सुनते हैं.

दिल्ली एलजी वीके सक्सेना की रिपोर्ट पर क्या बोले संजय बेनीवाल

तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा दिल्ली एलजी वीके सक्सेना को सौंपी गई रिपोर्ट पर महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल ने कहा कि एलजी हमारे कार्यकारी प्रमुख हैं. केवल इस मुद्दे पर ही नहीं बल्कि वह अन्य मुद्दों पर भी हमसे रिपोर्ट मांगते हैं. इसमें कुछ भी नया नहीं है. हमने उठाए गए प्रश्नों का जवाब कोर्ट के समक्ष दिया है.

Read Also : Arvind Kejriwal के लिए राहत मांगने वाले पर हाई कोर्ट ने लगाया 75 हजार का जुर्माना

केजरीवाल जी रहे हैं सामान्य जीवन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वजन घटाने के आरोपों पर संजय बेनीवाल ने प्रतिक्रिया दी और कहा, वह हर दूसरे कैदी की तरह सामान्य जीवन जी रहे हैं.

जेल में केजरीवाल को सोमवार शाम दिया गया इंसुलिन

तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स के डॉक्टरों की सलाह पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार शाम इंसुलिन दिया गया.

Next Article

Exit mobile version