देश ने बता दिया कि अरविंद केजरीवाल आतंकवादी नहीं, देशभक्त है, AAP की जीत के बाद बोले दिल्ली के सीएम

पंजाब में भगवंत मान (Bhagwant Mann) की अगुवाई में आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया. 117 सदस्यों वाली पंजाब विधानसभा में सबसे ज्यादा सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में आयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2022 3:54 PM

Punab Election Results 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एकतरफा जीत से पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गदगद हैं. उन्होंने अपने विरोधी दलों को बुधवार को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद करारा जवाब दिया. कहा कि पंजाब (Punjab) और देश की जनता ने बता दिया कि अरविंद केजरीवाल आतंकवादी नहीं है. अरविंद केजरीवाल देशभक्त है.

केजरीवाल देश का सच्चा सपूत

दिल्ली में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज इन नतीजों के जरिये जनता ने बोल दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं है. केजरीवाल देश का सच्चा सपूत है. केजरीवाल सच्चा देशभक्त है. उन्होंने कहा कि जनता ने अपना नतीजा सुना दिया. जनता कह रही है कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं है, आतंकवादी तुमलोग हो, जो देश को लूट रहे हो सारे मिलके.

सभी दलों का सूपड़ा साफ

पंजाब में भगवंत मान (Bhagwant Mann) की अगुवाई में आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया. 117 सदस्यों वाली पंजाब विधानसभा में सबसे ज्यादा सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में आयी है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, अब तक 92 सीटों पर आम आदमी पार्टी अकेले जीतती दिख रही है. 45 सीटों पर उसके उम्मीदवार जीत चुके हैं, जबकि 47 सीटों पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं.

Also Read: पंजाब वाले तुस्सी कमाल कर दित्ता, बहुत बड़ा इंकलाब कर दिया, बोले अरविंद केजरीवाल
कांग्रेस की छिन गयी सत्ता

बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी एक सीट जीत चुकी है, जबकि एक सीट पर उसके उम्मीदवार को बढ़त प्राप्त है. एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं, कांग्रेस पार्टी, जो पंजाब की सत्ता में थी, इस बार 18 सीट पर सिमटती दिख रही है. 4 सीटें उसने जीत ली हैं, जबकि 14 सीटों पर उसके उम्मीदवार अभी आगे चल रहे हैं.

अकाली दल भी पस्त

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में शिरोमणि अकाली दल की भी स्थिति पस्त हो गयी. अकाली दल के 1 उम्मीदवार को अब तक जीत मिली है, जबकि 2 को बढ़त हासिल है. कुल 117 सीटों की बात करें, तो 52 विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं, जबकि 65 सीट पर अभी भी मतगणना जारी है.

Also Read: Punjab Election Result 2022 LIVE: बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन नहीं जाना पड़ेगा, बोले अरविंद
आम आदमी पार्टी को 42.1 फीसदी वोट

इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा 42.1 फीसदी वोट हासिल हुए हैं, जबकि कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल को क्रमश: 22.9 और 18.3 फीसदी वोट हासिल हुए हैं. भाजपा को 6.57, अन्य दलों को 7.5 फीसदी, बसपा को 1.81 फीसदी और नोटा (NOTA) को 0.71 फीसदी वोट मिले हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version