Loading election data...

Arvind Kejriwal : ईडी की हिरासत से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ विभाग के लिए जारी किया ये निर्देश

Arvind Kejriwal : जांच एजेंसी ईडी की हिरासत में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक्टिव नजर आ रहे हैं. उन्होंने दिल्ली स्वास्थ विभाग के लिए निर्देश जारी किया है.

By Amitabh Kumar | March 26, 2024 10:59 AM
an image

Arvind Kejriwal : जांच एजेंसी ईडी की हिरासत से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली स्वास्थ विभाग के लिए निर्देश जारी किया है. इस संबंध में आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जानकारी दी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि ईडी की हिरासत से भी दिल्ली के मुख्यमंत्री राज्य की स्वास्थ्य देखभाल को लेकर चिंतित हैं. इसलिए उन्होंने कुछ निर्देश दिए है.

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल चिंता में हैं, क्योंकि वह हिरासत में हैं, इसलिए कहीं दिल्ली के लोगों को इसका खामियाजा नहीं भुगतना पड़ेगा. मुख्यमंत्री को जानकारी मिली है कि लोगों को मोहल्ला क्लीनिक में होने वाले टेस्ट में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनकी ओर से मुझे इसके समाधान के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.

मोहल्ला क्लिनिक में मुफ्त दवाओं की कमी न हो

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की हिरासत से निर्देश दिया है कि मोहल्ला क्लिनिक में मुफ्त दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए. आपको बता दें कि ईडी ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले दिनों सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. वह 28 मार्च तक जांच एजेंसी ईडी की हिरासत में हैं. केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी पीएम आवास का घेराव कर रही है जिसको लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Read Also : AAP Protest : प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे ‘आप’ कार्यकर्ता, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पहला आदेश जल मंत्री आतिशी मार्लेना को दिया

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से पहला आदेश जल मंत्री आतिशी मार्लेना को दिया था. उन्होंने पहले आदेश में कहा था कि दिल्ली के कई इलाकों में पेयजल व सीवर की समस्या आ रही है. उसका सामाधान निकाला जाए. आपको बता दें कि केजरीवाल ने सरकार जेल से चलाने का दावा किया है जिसके तहत वह लगातार अपने मंत्रियों को निर्देश दे रहे हैं.

Exit mobile version