19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरविंद केजरीवाल के एक और मंत्री के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, जानें कौन हैं मंत्री राज कुमार आनंद

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले ईडी ने दिल्ली सरकार के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर छापेमारी की है. यह छापेमारी जारी है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में आज पेश होने के लिए बुलाया है. इस बीच जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधी एक मामले की जांच के तहत दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और आप के नेता राज कुमार आनंद से जुड़े परिसरों पर सुबह छापा मारा. जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार सिविल लाइंस इलाके में स्थित मंत्री से जुड़े परिसरों और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है. छापा मार रहे ईडी की टीम के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक टीम भी है. आपको बता दें कि आनंद जिनकी उम्र 57 साल है, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार में सामाजिक कल्याण और एससी/एसटी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) कल्याण मंत्री हैं. वह पटेल नगर से विधायक हैं.

गुरुवार सुबह खबर आई कि दिल्ली सरकार के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर छापेमारी ईडी की टीम कर रही है. ईडी की टीम मंत्री के सिविल लाइंस स्थित आधिकारिक आवास सहित 9 जगहों पर छानबीन में जुटी हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी की टीम राजकुमार आनंद के बिजनेस से जुड़े मामले में छापेमारी कर रही है. राजकुमार आनंद पर हवाला लेनदेन में शामिल होने का शक जांच एजेंसी को है.

Also Read: Arvind Kejriwal LIVE: ईडी को नोटिस तुरंत वापस लेना चाहिए, बोले अरविंद केजरीवाल

जानें कौन हैं मंत्री राजकुमार आनंद?

राजकुमार आनंद की बात करें तो साल 2020 में वे पहली बार पटेल नगर सीट से विधायक बने थे. इससे पहले उनकी पत्नी वीना आनंद भी इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक के पद पर रह चुकीं हैं. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की जगह राजकुमार आनंद को कैबिनेट में शामिल करने का काम किया गया था.

केंद्र सत्ता के नशे में चूर

इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन पर दिल्ली के मंत्री और आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि यह न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया देख रही है कि केंद्र सत्ता के नशे में चूर है और वह इतना अहंकारी है कि वह हर छोटे राजनीतिक दल को कुचलना चाहती है. आम आदमी पार्टी एक उभरती हुई राष्ट्रीय पार्टी है और बीजेपी सरकार उसे कुचलने का हरसंभव प्रयास कर रही है.

अरविंद केजरीवाल ने ईडी को लिखा पत्र

इधर मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर दावा किया कि उन्हें चुनावी राज्यों में चुनाव प्रचार से रोकने कि लिए जांच एजेंसी द्वारा नोटिस जारी किया गया और वह इसे वापस लिए जाने की मांग करते हैं. केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि जांच एजेंसी द्वारा भेजा गया नोटिस अवैध, राजनीति से प्रेरित और भाजपा की शह पर जारी किया गया है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन पर बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा कि कानून अपना काम कर रही है. अरविंद केजरीवाल को इसका जवाब देना होगा क्योंकि यह संभव नहीं है कि मनी ट्रेल हो और उन्हें इसकी जानकारी न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें