अरविंद केजरीवाल के एक और मंत्री के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, जानें कौन हैं मंत्री राज कुमार आनंद
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले ईडी ने दिल्ली सरकार के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर छापेमारी की है. यह छापेमारी जारी है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में आज पेश होने के लिए बुलाया है. इस बीच जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधी एक मामले की जांच के तहत दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और आप के नेता राज कुमार आनंद से जुड़े परिसरों पर सुबह छापा मारा. जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार सिविल लाइंस इलाके में स्थित मंत्री से जुड़े परिसरों और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है. छापा मार रहे ईडी की टीम के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक टीम भी है. आपको बता दें कि आनंद जिनकी उम्र 57 साल है, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार में सामाजिक कल्याण और एससी/एसटी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) कल्याण मंत्री हैं. वह पटेल नगर से विधायक हैं.
ED raids the premises of Delhi Minister Raaj Kumar Anand. Searches started early morning today. Raids are underway at 9 premises linked to him. More details awaited
(Pic: Raaj Kumar Anand's Twitter) pic.twitter.com/Xynxmqt3r7
— ANI (@ANI) November 2, 2023
गुरुवार सुबह खबर आई कि दिल्ली सरकार के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर छापेमारी ईडी की टीम कर रही है. ईडी की टीम मंत्री के सिविल लाइंस स्थित आधिकारिक आवास सहित 9 जगहों पर छानबीन में जुटी हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी की टीम राजकुमार आनंद के बिजनेस से जुड़े मामले में छापेमारी कर रही है. राजकुमार आनंद पर हवाला लेनदेन में शामिल होने का शक जांच एजेंसी को है.
Also Read: Arvind Kejriwal LIVE: ईडी को नोटिस तुरंत वापस लेना चाहिए, बोले अरविंद केजरीवाल
जानें कौन हैं मंत्री राजकुमार आनंद?
राजकुमार आनंद की बात करें तो साल 2020 में वे पहली बार पटेल नगर सीट से विधायक बने थे. इससे पहले उनकी पत्नी वीना आनंद भी इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक के पद पर रह चुकीं हैं. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की जगह राजकुमार आनंद को कैबिनेट में शामिल करने का काम किया गया था.
#WATCH | On ED summon to CM Arvind Kejriwal, Delhi Minister and AAP MLA Saurabh Bharadwaj says, "This is being seen by not only India but the entire world that the Centre is drunk in power and it is so arrogant that it wants to crush every small political party. Aam Aadmi Party… https://t.co/J6h8P2GNeL pic.twitter.com/R0fdHiAmbN
— ANI (@ANI) November 2, 2023
केंद्र सत्ता के नशे में चूर
इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन पर दिल्ली के मंत्री और आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि यह न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया देख रही है कि केंद्र सत्ता के नशे में चूर है और वह इतना अहंकारी है कि वह हर छोटे राजनीतिक दल को कुचलना चाहती है. आम आदमी पार्टी एक उभरती हुई राष्ट्रीय पार्टी है और बीजेपी सरकार उसे कुचलने का हरसंभव प्रयास कर रही है.
अरविंद केजरीवाल ने ईडी को लिखा पत्र
इधर मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर दावा किया कि उन्हें चुनावी राज्यों में चुनाव प्रचार से रोकने कि लिए जांच एजेंसी द्वारा नोटिस जारी किया गया और वह इसे वापस लिए जाने की मांग करते हैं. केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि जांच एजेंसी द्वारा भेजा गया नोटिस अवैध, राजनीति से प्रेरित और भाजपा की शह पर जारी किया गया है.
#WATCH | Delhi: On ED summons to Delhi CM Arvind Kejriwal, BJP leader Harish Khurana says, "The law is doing its work. The ED has summoned him under the law. 2 days ago, the Supreme Court observation regarding Manish Sisodia's bail said that there is a money trail of Rs. 338… pic.twitter.com/jBs03FZmKn
— ANI (@ANI) November 2, 2023
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन पर बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा कि कानून अपना काम कर रही है. अरविंद केजरीवाल को इसका जवाब देना होगा क्योंकि यह संभव नहीं है कि मनी ट्रेल हो और उन्हें इसकी जानकारी न हो.