दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को अयोध्या की यात्रा करायेंगे अरविंद केजरीवाल. केजरीवाल ने पहले भी यह ऐलान किया था. एक बार फिर अपने इस वादे को उन्होंने दोहराया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, दो साल के अंदर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जायेगा.
Ram Temple in Ayodhya will be ready in a year or two. Delhi government has decided to take senior citizens to Ayodhya for Ram Lalla's darshan with travel, accommodation, and food expenses to be borne by us: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/MDGeP0k613
— ANI (@ANI) March 14, 2021
दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है कि हम अपने वरिष्ठ नागरिको को रामलला के दर्शन करायेंगे. यात्रा, खाना औऱ रहना सरकार की तरफ से होगा यानि यात्रा का खर्च दिल्ली सरकार ही उठायेगी.
Also Read: Bitcoin price in india : बिटकॉइन तोड़ रहा है सारे रिकार्ड, कितना सुरक्षित है निवेश ?
केजरीवाल ने पहले भी यह ऐलान किया था लेकिन आज विस्तार से जानकारी दी है कि यात्रा का पूरा खर्च सरकार उठायेगी. इससे पहले भी उन्होंने उपराज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा था, सरकार प्रभु श्रीराम से प्रेरणा लेकर दिल्ली में रामराज्य की अवधारणा को लागू करने का प्रयास कर रही है.
इस दौरान उन्होंने 10 सिद्धांतों का जिक्र किया था जिसमें, सबको भोजन, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मकान, महिलाओं व बुजुर्गों का सम्मान और ‘आप’ में सभी बराबर हैं, शामिल है. हम अच्छी और साफ सुथरी नियत के साथ रामराज्य की अवधारणा पर चलने की कोशिश कर रहे हैं.