Loading election data...

राम मंदिर बनने के बाद दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को दर्शन करायेगी सरकार, केजरीवाल ने दोहराया अपना वादा

arvind kejriwal news hindi After the construction of Ram temple, the government will show the senior citizens of Delhi Kejriwal reiterated his promise arvind kejriwal news hindi दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है कि हम अपने वरिष्ठ नागरिको को रामलला के दर्शन करायेंगे. यात्रा, खाना औऱ रहना सरकार की तरफ से होगा यानि यात्रा का खर्च दिल्ली सरकार ही उठायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2021 7:49 PM

दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को अयोध्या की यात्रा करायेंगे अरविंद केजरीवाल. केजरीवाल ने पहले भी यह ऐलान किया था. एक बार फिर अपने इस वादे को उन्होंने दोहराया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, दो साल के अंदर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जायेगा.

दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है कि हम अपने वरिष्ठ नागरिको को रामलला के दर्शन करायेंगे. यात्रा, खाना औऱ रहना सरकार की तरफ से होगा यानि यात्रा का खर्च दिल्ली सरकार ही उठायेगी.

Also Read: Bitcoin price in india : बिटकॉइन तोड़ रहा है सारे रिकार्ड, कितना सुरक्षित है निवेश ?

केजरीवाल ने पहले भी यह ऐलान किया था लेकिन आज विस्तार से जानकारी दी है कि यात्रा का पूरा खर्च सरकार उठायेगी. इससे पहले भी उन्होंने उपराज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा था, सरकार प्रभु श्रीराम से प्रेरणा लेकर दिल्ली में रामराज्य की अवधारणा को लागू करने का प्रयास कर रही है.

Also Read: Aadhar Card Update : अगर आधार कार्ड में आपका फोन नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तभी भी घर बैठे मंगा सकते हैं PVC कार्ड

इस दौरान उन्होंने 10 सिद्धांतों का जिक्र किया था जिसमें, सबको भोजन, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मकान, महिलाओं व बुजुर्गों का सम्मान और ‘आप’ में सभी बराबर हैं, शामिल है. हम अच्छी और साफ सुथरी नियत के साथ रामराज्य की अवधारणा पर चलने की कोशिश कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version