‘झाडू को वोट करेंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा’, अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर आया अमित शाह का रिएक्शन
'यदि आप झाडू को वोट करेंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा', दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है.
‘यदि आप झाडू को वोट करेंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा’ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में केजरीवा पर कटाक्ष किया, और कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की इससे बड़ी अवमानना नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि क्या सुप्रीम कोर्ट अपराध पर निर्णय चुनावी जीत या हार के आधार पर करेगा? ऐसा ही केजरीवाल जी कहते नजर आ रहे हैं आजकल…
इंटरव्यू के दौरान अमित शाह ने कहा कि मैंने अरविंद केजरीवाल को ऐसा कहते नहीं सुना है, लेकिन आपने कहा कि मैंने ऐसा न्यूज पेपर में पढ़ा है. यदि एसी बात है तो सुप्रीम कोर्ट पर की गई यह टिप्पणी बहुत ही गलत है. आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में रोडशो के दौरान कहा कि यदि आप झाड़ू का बटन दबाएंगे तो मुझे दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे.
क्या कहा अमित शाह ने केजरीवाल केस में
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बीजेपी नेता अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. लेकिन जिस तरह से आम आदमी पार्टी के नेता कोर्ट के फैसले को केजरीवाल की जीत बता रहे हैं, तो मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि पहले उन्होंने कहा था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी अवैध है. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी. इसके बाद उन्होंने अपनी याचिका में संशोधन किया और जमानत मांगी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया, कोर्ट ने कहा कि चुनाव में प्रचार करने की आपकी मांग, हम आपको अंतरिम जमानत दे रहे हैं और आपको आत्मसमर्पण करना होगा.
Read Also : ‘झाड़ू को वोट दिया तो नहीं जाना होगा जेल’, जानें अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा