13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Arvind Kejriwal को कोर्ट से एक और झटका, इंसुलिन की मांग व डॉक्टर से परामर्श वाली याचिका खारिज

Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने इंसुलिन की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है.

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एक कोर्ट में याचिका दायर कर जेल अधिकारियों को इंसुलिन देने का निर्देश देने और उनकी हाई शुगर लेवल को देखते हुए प्रतिदिन 15 मिनट के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनके निजी डॉक्टर से परामर्श लेने की अनुमति देने की मांग की थी.

कोर्ट ने केजरीवाल की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने का निर्देश दिया

कोर्ट ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिकित्सकीय जांच करने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को मेडिकल बोर्ड गठित करने का निर्देश दिया. बोर्ड यह तय करेगा कि केजरीवाल के खून में शुगर लेवल को नियंत्रित करने के लिए इंसुलिन की जरूरत है या नहीं. साथ ही बोर्ड उनके स्वास्थ्य संबंधी अन्य पहलुओं पर भी गौर करेगा. सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो)और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत ने केजरीवाल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस की मदद से अपने चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए दाखिल अर्जी को खारिज करते हुए यह आदेश सुनाया.

ईडी के समन के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर 15 मई को सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जारी समन को चुनौती देने वाली उनकी याचिकाओं पर सुनवाई सोमवार को 15 मई के लिए सूचीबद्ध कर दी.

केजरीवाल को राहत देने की मांग वाली याचिका खारिज, कोर्ट ने लगाया जुर्माना

दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए असाधारण अंतरिम जमानत का अनुरोध करने वाली जनहित याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता, कानून की पढ़ाई करने वाले छात्र पर 75000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मनमीत पी एस अरोड़ा की पीठ ने कहा, यह याचिका उचित विचार करके दायर नहीं की गई और अदालत उच्च पद पर आसीन किसी व्यक्ति को असाधारण अंतरिम जमानत नहीं दे सकती. कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, याचिकाकर्ता कॉलेज में कक्षा में जाता है? ऐसा लगता है कि वह कानून के सिद्धांतों का पालन नहीं कर रहा. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पिछा, आप कौन हैं? आप अपने आप के बारे में ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर सोच रहे हैं.

Also Read: Arvind Kejriwal ने तिहाड़ जेल प्रशासन के बयान को बताया झूठ, कहा- दिन में 3 बार बढ़ रहा शुगर लेवल

तिहाड़ जेल में बंद हैं अरविंद केजरीवाल

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें पहले ईडी के रिमांड, फिर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. फिलहाल 23 अप्रैल तक केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें