अरविंद केजरीवाल ने असम में फ्री बिजली और नौकरी देने का किया वादा, हिमंत बिस्वा पर लगाया गंभीर आरोप

अरविंद केजरीवाल ने एक रैली में कहा कि दिल्ली और पंजाब में आप सरकारें मुफ्त बिजली दे रही हैं, और अगर यह पार्टी असम में सरकार बनाती है तो यहां भी ऐसा ही होगा. उन्होंने असम में सत्ता में आने पर राज्य के सभी बेरोजगार युवकों के लिए नौकरियों का वादा भी किया.

By ArbindKumar Mishra | April 2, 2023 6:10 PM
an image

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने असम में आम आदमी पार्टी (आप) के सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली और सभी युवाओं को रोजगार देने का वादा किया. एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने असम की हिमंत बिस्वा सरमा पर जमकर हमला किया. उन्होंने उनपर कई गंभीर आरोप भी लगाये.

केजरीवाल ने असम में खोला आप का पिटारा

अरविंद केजरीवाल ने एक रैली में कहा कि दिल्ली और पंजाब में आप सरकारें मुफ्त बिजली दे रही हैं, और अगर यह पार्टी असम में सरकार बनाती है तो यहां भी ऐसा ही होगा. उन्होंने असम में सत्ता में आने पर राज्य के सभी बेरोजगार युवकों के लिए नौकरियों का वादा भी किया. केजरीवाल ने राज्य में आप सरकार के गठन के एक साल के भीतर गुवाहाटी के सभी घरों में पाइप से पानी पहुंचाने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने सात साल में दिल्ली में 12 लाख लोगों और पंजाब में एक साल में 28,000 लोगों को रोजगार दिया है.

असम में बीजेपी सरकार ने गंदी राजनीति के अलावा कुछ नहीं किया : केजरीवाल

केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि आप सरकार ने सात वर्षों में दिल्ली का चेहरा बदल दिया, और असम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी लगभग इतने ही समय के लिए सत्ता में रही है, लेकिन उसने ‘गंदी राजनीति के अलावा कुछ नहीं’ किया.

केजरीवाल बोले- मुझे जेल में डालने की दे रहे धमकी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने असम की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा, मुझे जेल में डालने की धमकी दे रहे हैं. वह सीएम बने लेकिन उन्होंने असम की संस्कृति नहीं सीखी. असम के लोग ऐसे नहीं हैं…वे अपने मेहमान को चाय पिलाते हैं. असम के लोग अपने मेहमान को जेल नहीं भेजते.

Exit mobile version