मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया? कोर्ट में बोले अरविंद केजरीवाल
जांच एजेंसी ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया. पेशी के दौरान केजरीवाल ने कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को जांच एजेंसी ईडी राउज़ एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंची है. इस दौरान पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कोर्ट पहुंचीं. कोर्ट पहुंचने के बाद दिल्ली के सीएम ने कहा कि ये राजनीतिक साजिश है. जनता इसका जवाब देगी. पेशी के दौरान वहां की सुरक्षा कड़ी की गई थी. पत्रकारों को दूर रहने को कहा जा रहा था. केजरीवाल की पेशी का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है.
कोर्ट में क्या कहा अरविंद केजरीवाल ने
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट के सामने अपने बयान में कहा कि मुझे गिरफ्तार किया गया, लेकिन अभी तक किसी भी कोर्ट ने मुझे दोषी नहीं ठहराया. इस मामले से संबंधित सीबीआई ने 31,000 पेज जबकि ईडी ने 25,000 पेज दाखिल किए हैं. यदि आप इन्हें एक साथ पढ़ेंगे तो भी मैं पूछना चाहूंगा कि मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया? मेरा नाम केवल चार लोगों के चार बयानों में सामने आया.
ईडी ने क्या कहा
ईडी ने कोर्ट के समक्ष कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जवाब देने में टालमटोल कर रहे हैं और अपने डिजिटल उपकरणों के पासवर्ड नहीं बता रहे.
अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के पीछे राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मामले में लोगों को ‘सरकारी गवाह’ बनाया जा रहा है. यही नहीं उन्हें अपने बयान बदलने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
क्या नजर आ रहा है वीडियो में
न्यूज एजेंसी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें नजर आ रहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया जा रहा है. इस बीच एक पत्रकार ने जब उपराज्यपाल के बयान पर अरविंद केजरीवाल से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है और इसका जवाब जनता देगी.
Read Also : Arvind Kejriwal को हाईकोर्ट से राहत, सीएम पद से हटाने की याचिका खारिज, जानें HC ने क्या कहा
क्या कहा था उपराज्यपाल ने
आपको बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा कि सरकार जेल से नहीं चलाई जाएगी. इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता कह चुके हैं कि अरविंद केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे.