Loading election data...

Delhi Metro Re-Open : कोरोना संकट के बीच दिल्ली में मेट्रो सेवा शुरू करना चाहते हैं केजरीवाल, केंद्र से मांगी इजाजत

Arvind Kejriwal, re-opening of Delhi Metro, COVID19 देश में कोरोना वायरस बेकाबू हो चुका है. तेजी से संक्रमण फैलता जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में मेट्रो रेल सेवा शुरू करने की तैयारी में हैं. उन्होंने इसके लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इजाजत भी मांगी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2020 6:28 PM

नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस बेकाबू हो चुका है. तेजी से संक्रमण फैलता जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में मेट्रो रेल सेवा शुरू करने की तैयारी में हैं. उन्होंने इसके लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इजाजत भी मांगी है.

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में अब कोरोना की स्थिति ठीक हो रही है. दिल्ली में हम मेट्रो खोलना चाहते हैं. दिल्ली में ट्रायल बेसिस पर मेट्रो चलने की इजाजत अब मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा, मैंने केंद्र सरकार से इजाजत मांगी है. इस समय ट्रांसपोर्ट की बहुत ज्यादा समस्या हो रही है.

अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में कोरोना का संक्रमण काफी हद तक कंट्रोल में है. केजरीवाल ने कहा, मैं खुश हूं कि सभी मदद से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है. जिस तरह से दिल्ली कोविड-19 से निपट रही है, उसकी चर्चा देश और दुनिया भर में हो रही है. उन्होंने कहा, हमने दिल्ली में केवल एक बार लॉकडाउन लगाया, फिर 1 जून से धीरे-धीरे सारे क्षेत्रों में काम शुरू हो गये. संभवत: दिल्ली ही ऐसा राज्य है, जहां फिर से लॉकडाउन नहीं लगाया गया.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, पिछले हफ्ते मैंने इंडस्ट्री एसोसिएशन मे साथ बैठक की थी. मुझे बहुत से अच्छे सुझाव मिले हैं, जिनपर मैं काम कर रहा हूं. आने वाले दिनों में इंडस्ट्री के क्षेत्र में कुछ बड़े अनाउंसमेंट होंगे.

कुछ दिनों पहले डीएमआरसी प्रमुख मंगू सिंह ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के परिचालन प्रणाली के संचालन और रखरखाव की जांच के लिए स्टेशन का मुआयना किया था. यह मुआयना ऐसे समय में किया गया है जब ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं कि उचित सुरक्षा नियमों के साथ मेट्रो सेवा का परिचालन शुरू किया जा सकता है. हालांकि, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने इसे ‘नियमित निरीक्षण’ करार दिया.

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने ‘अनलॉक’ को लेकर गाइडलाइन जारी किया था जिसमें आर्थिक गतिविधियों को अनुमति देने का फैसला किया. सरकार ने प्रायोगिक आधार पर सात दिनों के लिए साप्ताहिक बाजार को भी अनुमति देने का फैसला किया. इस दौरान सामाजिक दूरी और कोविड-19 संबंधी सभी जरूरी प्रावधानों का पालन करना होगा. केंद्र ने ‘अनलॉक’ स्कूल, कॉलेज, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर और बार 31 अगस्त तक बंद रखने की घोषणा की है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version