Delhi Election: केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में बिना गठबंधन के चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
Delhi Election: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन होने की संभावना से साफतौर पर इनकार कर दिया है.
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन से साफ इनकार कर दिया है. केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव में अकेले उतरकर सभी 70 सीटों पर मुकाबला करेगी. इससे पहले कांग्रेस ने भी गठबंधन की किसी संभावना को नकार दिया था, जिससे यह साफ हो गया है कि दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी.
अरविंद केजरीवाल ने यह बयान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया, जिसमें उन्होंने कल उन पर हुए हमले पर चर्चा की. इस मौके पर जब उनसे गठबंधन के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने दोहराया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में किसी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. यह बयान तब आया है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और फरवरी 2025 में 70 सीटों पर मतदान होने की संभावना है. वर्तमान में, AAP के पास 62 सीटें हैं और पार्टी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है.
गौरतलब है कि इस साल हुए लोकसभा चुनावों में AAP और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों पार्टियां दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर हार गई थीं. उस नतीजे के बाद अब दोनों दलों ने विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग रणनीति अपनाई है.