देवभूमि को हम हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनायेंगे, उत्तराखंड पहुंचते ही अरविंद केजरीवाल ने कहा
देहरादून में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड को कांग्रेस और भाजपा ने लूटा है, लेकिन हम इसे हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनायेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड को हम विश्व भर में हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनायेंगे. केजरीवाल ने यह बयान आज उत्तराखंड दौरे के दौरान दी.
देहरादून में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड को कांग्रेस और भाजपा ने लूटा है, लेकिन हम इसे हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनायेंगे. साल 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होना है, यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल मिशन उत्तराखंड पर आज देहरादून पहुंचे.
आम आदमी पार्टी का एलान –
देवभूमि उत्तराखंड को विश्व भर के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनायेंगे। #UttarakhandMangeKothiyal
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 17, 2021
अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के धार्मिक स्थानों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस देवभूमि में कई देवी-देवताओं का वास है, जिनके दर्शन के लिए विश्व भर से कई लोग आते हैं, लेकिन उन्हें सुविधा नहीं मिलती है. उत्तराखंड विकास से वंचित है, जिसकी वजह से यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा और वे रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं.
उत्तराखंड अभियान पर गये अरविंद केजरीवाल ने यहां हिंदू कार्ड खेला है और यहां के लोगों को यह भरोसा दिलाया है कि देवभूमि को आध्यात्मिक राजधानी बनाया जायेगा. अरविंद केजरीवाल ने यहां रोड शो आयोजित किया.
कर्नल अजय कोठियाल होंगे सीएम उम्मीदवार
अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर घोषणा की कि अगर आगामी चुनाव में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो कर्नल अजय कोठियाल सीएम पद के उम्मीदवार होंगे. केजरीवाल ने अजय कोठियाल के बारे में बताया गया कि जब केदारनाथ में आपदा आयी थी, तो कर्नल अजय कोठियाल ने मंदिर का फिर से निर्माण कराने में अहम भूमिका निभाई थी.
Posted By : Rajneesh Anand