Arvind Kejriwal: ‘ट्रायल कोर्ट में क्यों नहीं दायर की याचिका..’ SC ने पूछा केजरीवाल से सवाल, कल भी जारी रहेगी सुनवाई

Arvind Kejriwal: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉउंड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सवाल किया कि उन्होंने जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट में याचिका क्यों दाखिल नहीं की. केजरीवाल के वकील सिंघवी ने इसपर बताया कि...

By Pritish Sahay | April 29, 2024 4:52 PM
an image

Arvind Kejriwal: दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज यानी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल से कई सवाल पूछा. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि ट्रायल कोर्ट में जमानत याचिका क्यों नहीं दाखिल की. वहीं, केजरीवाल की ओर से पेश अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा कि जमानत के लिए अर्जी दाखिल नहीं की गई क्योंकि गिरफ्तारी अवैध थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के वकील से पूछा कि क्या उनका नाम सीबीआई मामले या ईडी के ईसीआईआर में था, केजरीवाल के वकील ने जवाब दिया कि उनका नाम नहीं था.

मंगलवार को भी होगी याचिका पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी की ओर से गिरफ्तारी और दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनकी रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई हुई. कोर्ट ने कहा है कि कल यानी मंगलवार को भी इस मामले पर सुनवाई जारी रखेगा.

Exit mobile version