Arvind Kejriwal: दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, अपने शुगर लेवल को नियंत्रित करने के लिए अरविंद केजरीवाल हर दिन 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं. इंसुलिन की इतनी यूनिट वे लोग लेते हैं जिन्हें गंभीर शुगर है. आप क्या खाना खाते हैं और कौन सा व्यायाम करते हैं, यह सब शुगर के रोगी के लिए आवश्यक है. आतिशी ने कहा, यही वजह है कि कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को घर का बना खाना खाने की इजाजत दे दी है.
अरविंद केजरीवाल की सेहत खराब करने की हो रही कोशिश
आम आदमी पार्टी की नेता और मंत्री आतिशी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, बीजेपी अपनी सहयोगी संस्था ईडी की मदद से अरविंद केजरीवाल की सेहत खराब करने की कोशिश कर रही है और उनके घर का बना खाना बंद करने की कोशिश कर रही है. ईडी ने कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल मीठी चाय पी रहे हैं और मिठाई खा रहे हैं, यह सरासर झूठ है.
Also Read: जेल में आम, मिठाई और आलू-पूड़ी खा रहे अरविंद केजरीवाल, ईडी ने कोर्ट को बताया
ईडी ने कोर्ट में बताया, शुगर के बावजूद केजरीवाल खा रहे आम और मिठाई
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कोर्ट को बताया कि आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘टाइप 2’ शुगर के बावजूद हर दिन आम और मिठाई खा रहे हैं. ईडी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल चिकित्सा के आधार पर जमानत लेने की कोशिश कर रहे हैं. केजरीवाल ने शुगर के स्तर में उतार-चढ़ाव के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने डॉक्टर से परामर्श करने की अनुमति मांगने के लिए कोर्ट का रुख किया है.
21 मार्च को ईडी ने अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. फिलहाल केजरीवाल 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं. ईडी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी को ‘साउथ ग्रुप’ से रिश्वत के रूप में मिले 100 करोड़ रुपये का एक बड़ा हिस्सा गोवा राज्य चुनाव के लिए इस्तेमाल किया गया था.