16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरविंद केजरीवाल का केंद्र सरकार को सुझाव, केवल दो कंपनियों से ही नहीं बनवाया जाए कोरोना का टीका

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा कि केंद्र सरकार इन दोनों कंपनियों से वैक्सीन बनाने का फॉर्मूला लेकर उन सभी कंपनियों को दे जो सुरक्षित तरीके से वैक्सीन बना सकती हैं. वैक्सीन का उत्पादन करने वाली कंपनियों के लाभ का एक अंश रॉयल्टी के रूप में उन दोनों कंपनियों को दे सकते हैं, जिन्होंने मूल फॉर्मूले की खोज की.

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि देश में कोरोना वैक्सीन के निर्माण का जिम्मा केवल दो कंपनियों को देने की बजाए उन सभी फार्मास्युटिकल कंपनियों को इसका फॉमूला दिया जाए, जो इसे बनाने में सक्षम हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जब तक हर भारतीय को वैक्सीन नहीं लगती, ये जंग नहीं जीती जा सकती. उन्होंने कहा कि मैं आज एक सुझाव देना चाहता हूं. वैक्सीन बनाने का काम केवल दो कंपनियां ना करें. कई कंपनियों को वैक्सीन बनाने में लगाया जाए.

हर कंपनियों को दिया जाए वैक्सीन बनाने का जिम्मा

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा कि केंद्र सरकार इन दोनों कंपनियों से वैक्सीन बनाने का फॉर्मूला लेकर उन सभी कंपनियों को दे जो सुरक्षित तरीके से वैक्सीन बना सकती हैं. वैक्सीन का उत्पादन करने वाली कंपनियों के लाभ का एक अंश रॉयल्टी के रूप में उन दोनों कंपनियों को दे सकते हैं, जिन्होंने मूल फॉर्मूले की खोज की.

हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने में लग जाएंगे दो साल

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारे पास अब कुछ दिन की वैक्सीन ​बची है और ये समस्या देशव्यापी है. आज केवल दो कंपनियां वैक्सीन बना रही हैं और दोनों मिलकर महीने में केवल 6-7 करोड़ वैक्सीन बनाती हैं. इस तरह तो देश के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने में हमें दो साल से ज़्यादा लग जाएंगे.

वैक्सीनेशन को आगे कैसे बढ़ाएं

केजरीवाल ने कहा कि हम वैक्सीन की रोज़ सवा लाख डोज़ लगा रहे हैं. हम जल्दी रोज 3 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाना शुरू कर देंगे. हमारा लक्ष्य आने वाले तीन महीने में सभी दिल्ली वालों को वैक्सीन लगाना है, लेकिन वैक्सीन की कमी की समस्या आ रही है.

दिल्ली में कम हो रहे कोरोना केस

इसके साथ ही, केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस अब कम हो रहे हैं. आप सबके सहयोग से लॉकडाउन सफल रहा. हमने पिछले दिनों में ऑक्सीजन के बहुत बेड बढ़ाए हैं. अब दिल्ली में आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की कमी नहीं है.

Also Read: दिल्ली में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए फ्री में बांटी जा रही आयुष-64, जानें संक्रमितों पर कैसे करती है काम

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें