10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृतपाल सिंह पर अरविंद केजरीवाल का निशाना, बोले- पंजाब सरकार कड़े फैसले लेने से नहीं हिचकेगी

Amirtpal Singh Arrest Operation: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले लोग फरार हैं.

Amirtpal Singh Arrest Operation: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े फैसले लेने से नहीं हिचकेगी. उन्होंने कहा कि पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले लोग फरार हैं.

पंजाब में शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

सीएम अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी खालिस्तान समर्थक भगौड़ा अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के तत्वों के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद आई है. डेरा सचखंड बल्लां में श्री गुरु रविदास बानी अध्ययन केंद्र की आधारशिला रखने के लिए आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ जालंधर में थे, जहां शनिवार को खालिस्तान समर्थकों पर कार्रवाई शुरू हुई थी. वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में जो भी शांति को भंग करने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में आपने देखा कि कैसे कुछ लोगों ने पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश की.

केजरीवाल ने भगवंत मान सरकार के कार्यों को सराहा

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर पंजाब में माहौल खराब नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि हमें पंजाब में शांति, कानून और व्यवस्था बनाए रखना होगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने पंजाब में शांति बनाए रखने के लिए कड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने कहा, कभी-कभी कड़े फैसले लेने पड़ते हैं. लेकिन, अगर पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली हमारी AAP सरकार को कड़े फैसले लेने पड़े तो हम ऐसा करने से हिचकेंगे नहीं. उन्होंने कहा, भगवंत मान साब ने कड़े फैसले लिए, लेकिन एक भी गोली चले बिना और खून बहाये बिना उन्होंने समूचे पंजाब में आज शांति बनाए रखने का काम किया.

Also Read: अमृतपाल सिंह आखिर कहां है? हाथ में बैग और मोबाइल पर बात करता दिखा भगोड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें