अरविंद केजरीवाल केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ऑफिस पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, सारे सवालों के जवाब देंगे. उन्होंने कहा, भाजपा के नेता मेरी गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं. CBI की पूछताछ और हिरासत में लिए जाने के सवाल पर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो प्रश्न पूछेंगे हम उसका जवाब देंगे. भाजपा के लोग तो कह रहे हैं, भाजपा वाले CBI को कंट्रोल करते हैं. इधर सीबीआई ऑफिस पहुंचने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल राजघाट पहुंवे और महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
सीबीआई ऑफिस के बाहर 1000 से अधिक अर्धसैनिक बलों की तैनाती
अधिकारियों ने बताया कि अर्धसैनिक बलों सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सीबीआई मुख्यालय के बाहर तैनात किया गया है और क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चार से अधिक लोग एकत्र नहीं हों. उन्होंने बताया कि राउज एवेन्यू में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
आप ऑफिस के बाहर भी बढ़ायी गयी सुरक्षा
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘आप’ कार्यालय और सीबीआई मुख्यालय के पास सड़कों पर अवरोधक लगाए गए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक किसी प्रकार की समस्या पैदा नहीं कर पाएं. अधिकारी ने कहा, अर्धसैनिक बलों सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सीबीआई मुख्यालय के बाहर तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
अगर मैं भ्रष्ट हूं तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं : केजरीवाल
मैं सुगर का मरीज हूं. लेकिन इसके बावजूद मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार 10 दिन और एक बार 15 दिन का अनशन किया था. उस समय सभी डॉक्टरों ने कहा था कि सुगर वाला आदमी अगर भूखा रहेगा, तो कभी जिंदा नहीं बचेगा. लेकिन मैं 15 दिन अनशन पर बैठा रहा और मुझे कुछ नहीं हुआ. किसी चमत्कार से कम नहीं. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, आपके जो केजरीवाल भ्रष्टाचारी हैं, मैं आयकर विभाग में कमिश्नर था, चाहता तो करोड़ों कमा सकता था. अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है.
#WATCH | You (BJP) say that I am corrupt. I was a Commissioner in the Income Tax department, I could have earned crores if I wanted to. If Arvind Kejriwal is corrupt then there is no one in this world who is honest: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/ai3BW5ZKJz
— ANI (@ANI) April 16, 2023
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पिछले महीने गिरफ्तार किया था. आप ने इस मामले को अपने नेताओं के खिलाफ साजिश बताया है. सीबीआई ने जब सिसोदिया को अपने मुख्यालय बुलाया था, तब भी उसने यही रणनीति अपनाई थी. उसने तब आठ घंटे तक पूछताछ करने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया था.
क्या है मामला
इन आरोपों का संबंध दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति से है. सीबीआई शराब कारोबारियों द्वारा लाइसेंस पाने के लिए रिश्वत दिए जाने के आरोपों की जांच कर रही है. यह नीति अब निरस्त की जा चुकी है.