दिल्ली मॉडल की तरह पंजाब जीतना चाहते हैं केजरीवाल, आप का मुफ़्त बिजली का चुनावी एजेंडा बदल सकता है गेम
अमृतसर : पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Vidhansabha Chunav) की तैयारी में लगभग सभी पार्टियां जुट गयी हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वहां चुनावी बिगुल फूंक दिया है. केजरीवाल ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो यहां के लोगों के पुराने बिजली बिल (Electricity Bill) माफ कर दिये जायेंगे. इसके साथ ही यहां के लोगों को 300 यूनिट बिजली (Free Electricity) हर महीने फ्री में दिया जायेगा.
अमृतसर : पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Vidhansabha Chunav) की तैयारी में लगभग सभी पार्टियां जुट गयी हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वहां चुनावी बिगुल फूंक दिया है. केजरीवाल ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो यहां के लोगों के पुराने बिजली बिल (Electricity Bill) माफ कर दिये जायेंगे. इसके साथ ही यहां के लोगों को 300 यूनिट बिजली (Free Electricity) हर महीने फ्री में दिया जायेगा.
केजरीवाल ने कहा कि देश में सबसे महंगी बिजली कहीं है तो वह पंजाब में है. उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली का उत्पादन होता है फिर भी यहां की सरकार कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए लोगों को महंगा बिजली दे रही है. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के लोगों को सबसे सस्ता बिजली दिया है. पंजाब की कांग्रेस सरकार और बिजली कंपनियों के बीच गंदी सांठगांठ है. इसकी वजह से यहां बिजली महंगी है.
केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार आयेगी तो ये सांठगांठ खत्म हो जायेगी. इसके खत्म होते ही पंजाब में बिजली सस्ती हो जायेगी. पिछले एक साल से ज्यादा समय से हमारी पार्टी पंजाब में आंदोलन कर रही है कि बिजली सस्ती करो. हमने गांव-गांव का दौरा किया तो पाया कि पंजाब के लोग सरकार से काफी दुखी हैं. हर जगह के लोग बिजली के बिलों से परेशान हैं.
Also Read: केजरीवाल सरकार ने 4 गुना बढ़ाकर की ऑक्सीजन की डिमांड, ऑडिट कमिटी के सदस्य बोले – मुझे नहीं पता
अरविंद केजरीवाल ने तीन घोषणाए की. उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देगी. इससे लगभग 80 फीसदी लोगों का बिजली बिल शून्य हो जायेगा. दिल्ली में हम 200 यूनिट बिजली फ्री देते हैं, इससे वहां की 73 फीसदी लोगों को फ्री बिजली मिलती है. दूसरा बड़ा ऐलान जितने भी पुराने बकाया बिजली बिल हैं, उन्हें माफ कर दिया जायेगा. तीसरा ऐलान यह है कि पंजाब के लोगों को 24 घंटे बिजली देंगे.
ਪੰਜਾਬ ਇੱਕ ਨਵੇਂ ਬਦਲਾਅ ਦੇ ਵੱਲ ਵਧ ਰਿਹਾ ਹੈ, ਜ਼ਰੂਰੀ ਐਲਾਨ। ਪ੍ਰੈੱਸ ਕਾਨਫ਼ਰੰਸ | LIVE https://t.co/FTmXsVpM08
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 29, 2021
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप जानना चाहते होंगे कि इन सब में कितना समय लगेगा. मैं बता रहा हूं कि जैसे ही हमारी सरकार आयेगी हम पुराने बिजली बिल माफ कर देंगे. सरकार में आने के साथ ही हम 300 यूनिट बिजली सभी के लिए फ्री कर देंगे. हां, 24 घंटे बिजली के लिए हमें तीन से चार साल का समय चाहिए. क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी काम करना होगा.
Posted By: Amlesh Nandan.