अरविंद केजरीवाल ने जेल से भेजा मैसेज, पत्नी सुनीता ने जारी किया Video
सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी किया है, जो अरविंद केजरीवाल के समर्थकों को संबोधित है.
Arvind Kejriwal की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को एक संदेश जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आप लोगों के लिए जेल से संदेश भेजा है.
सुनीता ने कहा-मैं अरविंद केजरीवाल जी की पत्नी हूं. आपके लिए उन्होंने जेल से एक संदेश भेजा गया है. इसमें अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह देश के लिए समर्पित हैं. मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किए हैं.
पिछले जन्म में मैंने बहुत पुण्य किया होगा, जो मेरा भारत में जन्म हुआ. हमें भारत को मजबूत करना है. दिल्ली की महिलाएं सोच रही होंगी कि मैं अंदर चला गया हूं तो उन्हें 1000 रुपये मिलेंगे या नहीं. आप लोग परेशान न हों-केजरीवाल ने आज तक जो भी वादा किया है, उसे निभाया है.
कौन हैं सुनीता केजरीवाल
सुनीता केजरीवाल भारतीय राजस्व सेवा से रिटायर हैं. अरविंद केजरीवाल से उनकी शादी 1994 में हुई थी. मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के फाउंडेशन कोर्स के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. सुनीता महाराष्ट्र के नागपुर से ग्रेजुएट हैं. उनके पास बॉयोलोजी में भी मास्टर डिग्री है. उन्हें घूमना, संगीत सुनना और योग पसंद है. उनके दो बच्चे हैं-पुलकित और हर्षिता.
1995 से दोनों साथ में दिल्ली में रह रहे हैं. हालांकि सुनीता को अरविंद के साथ कम ही सार्वजनिक सभाओं में देखा गया है. 2006 में जब अरविंद केजरीवाल आरटीआई कार्यकर्ता बने तब परिवार में कमाने वाली सिर्फ सुनिता ही थीं. 22 साल की नौकरी के बाद सुनीता ने 15 जुलाई 2016 को VRS ले लिया था और हाउस वाइफ बन गईं.