Gujarat Election 2022: आज शाम ऑटो ड्राइवर के घर खाना खाने जाएंगे अरविंद केजरीवाल, देखें ये वीडियो
Gujarat Election 2022: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से आये इस वीडियो में 'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल बातचीत के क्रम में ऑटो ड्राइवर कहता दिख रहा है कि मेरा नाम विक्रम दंतानी है. मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. देखें वीडियो में आगे आखिर है क्या
Gujarat Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो चली है. भाजपा और कांग्रेस के अलावा प्रदेश में आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ भी ताल ठोंक रही है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद में तीन बैठकें करने वाले हैं. इनमें से एक बैठक का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को खुद ‘आप’ के संयोजक केजरीवाल ने अपने ट्विटर वॉल पर शेयर किया है. वीडियो में वो एक ऑटो चालक से बात करते नजर आ रहे हैं. मंच से केजरीवाल उस ऑटो ड्राइवर से बात कर रहे हैं और उसके डिनर का निमंत्रण स्वीकार करते दिख रहे हैं.
मेरे घर खाना खाने आएंगे केजरीवाल जी
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से आये इस वीडियो में ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल बातचीत के क्रम में ऑटो ड्राइवर कहता दिख रहा है कि मेरा नाम विक्रम दंतानी है. मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. आपका वीडियो मैंने सोशल मीडिया पर देखा है. आप पंजाब में ऑटो ड्राइवर के घर खाना खाने गये थे. मैं भी एक गुजराती हैं. क्या आप मेरे घर खाना खाने आएंगे. इतना ड्राइवर के इतना कहते ही पूरे हॉल में ताली बजने लगती है.
आज अहमदाबाद के एक ऑटो ड्राइवर भाई ने बहुत प्यार से अपने घर शाम को खाने पर बुलाया है। मैं ज़रूर जाऊँगा। pic.twitter.com/cK7KlKN8wZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 12, 2022
अरविंद केजरीवाल ने क्या दिया जवाब
ऑटो ड्राइवर के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जरूर आएंगे…मैं पंजाब के ऑटो वाले के यहां गया था. पंजाब के ऑटो वाले भी प्यार करते हैं. गुजरात के ऑटो वाले भी प्यार करते हैं. केजरीवल ने ऑटो ड्राइवर वाले से पूछा कि क्या आज शाम को आएं. कितने बजे ? ऑटो वाले ने केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा कि आठ बजे आएं आप…
Also Read: Gujarat Election 2022: मुस्लिम वोट पर भाजपा की नजर! बीजेपी ने बनाया ये खास प्लान
मुझे लेने आओगे…अपने ऑटो में
आगे आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे लेने आओगे…अपने ऑटो में…इसपर ऑटो ड्राइवर ने कहा कि मैं जरूर आऊंगा. केजरीवाल ने कहा कि मेरे साथ गोपाल भाई और रिसुदान भाई भी आ जाएं…इसपर जवाब आया कि हां….आगे केजरीवाल ने कहा कि हम तीनों आपके घर खाना खाने आएंगे.
अरविंद केजरीवाल का दो दिन का दौरा
यहां चर्चा कर दें कि अरविंद केजरीवाल आज अहमदाबाद में इसके बाद व्यापारियों और वकीलों के साथ बातचीत करेंगे. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. केजरीवाल विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने और भाजपा शासित गुजरात में ‘आप’ के चुनाव अभियान के तहत सोमवार और मंगलवार को स्थानीय पार्टी नेताओं से मिलने रविवार को अहमदाबाद पहुंचे हैं.