16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा में पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे अरविंद केजरीवाल! जानें क्या किया ट्वीट

पंचकूला-चंडीगढ़ सीमा पर एकत्र कर्मचारियों ने केंद्र शासित प्रदेश की सीमा में दाखिल होकर हरियाणा के मुख्यमंत्री के आवास का ‘घेराव’ करने के लिए मार्च करने की कोशिश की, तभी पुलिस ने यह कार्रवाई की. जानें इस कार्रवाई पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल

हरियाणा पुलिस ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने की मांग करते हुए पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों को तितर-बितर करने के लिए रविवार को हल्के बल का प्रयोग किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की और आंसू गैस के गोले छोड़े. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पूरे घटनाक्रम पर आम आदमी पार्टी यानी आप की प्रतिक्रिया आयी है.

अरविंद केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया

हरियाणा के आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर वॉल पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि हरियाणा के कर्मचारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल पूरी तानाशाही दिखाता है. यह सीएम खट्टर की तानाशाही को प्रदर्शित करता है. यह भीड़ देख कर भाजपा को यह यक़ीन जरूर हो गया होगा कि उनके दिन लद गये अब…इस वीडियो को पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने री-ट्वीट करते हुए लिखा कि हरियाणा के सभी सरकारी कर्मचारियों को मेरा भरोसा है – अगली बार भाजपा भगा कर “आप” की सरकार बनाओ, हम old pension scheme लागू करेंगे, जैसे पंजाब में हमने की…

Also Read: OPS Updates : इस राज्य में भी लागू होगी पुरानी पेंशन योजना ? चुनाव के बीच ओपीएस की चर्चा जोरों पर
जोरदार प्रदर्शन किया गया

आपको बता दें कि रविवार को पंचकूला-चंडीगढ़ सीमा पर एकत्र कर्मचारियों ने केंद्र शासित प्रदेश की सीमा में दाखिल होकर हरियाणा के मुख्यमंत्री के आवास का ‘घेराव’ करने के लिए मार्च करने की कोशिश की, तभी पुलिस ने यह कार्रवाई की. पुलिस ने बताया कि सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. प्रदर्शनकारी ‘ओल्ड पेंशन स्कीम रेस्टोरेशन स्ट्रगल कमेटी’ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे थे और समिति के प्रतिनिधि ने पंचकूला में संवाददाताओं के समक्ष दावा किया कि पुलिस कार्रवाई में कुछ कर्मचारी घायल हुए हैं.


राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश सरकार ने कर दिया है बहाल

समिति के प्रतिनिधि ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना बहाल करना एक वैध मांग है. राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसे बहाल कर दिया है. हरियाणा सरकार यह बहाना बना रही है कि अगर वह पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी तो दिवालिया हो जाएगी, जो सही नहीं है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें