I-N-D-I-A गठबंधन से बाहर हो जाएगी केजरीवाल की पार्टी ‘आप’ ? जानें किसने किया ये दावा
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी केवल ‘I-N-D-I-A’ से बाहर निकलने के लिए माहौल बना रही है. इसमें क्या है? हमें पता था कि ऐसा होने वाला है. जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं.
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I-N-D-I-A) की अगली बैठक पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है. यह बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होने वाली है. इससे पहले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने ऐसी बात की है जिससे राजनीतिक तापमान बढ़ सकता है. दरअसल, कांग्रेस नेता दीक्षित ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (आप) विपक्षी गठबंधन I-N-D-I-A से बाहर निकलने के लिए माहौल बना रही है.
आपको बता दें कि ‘I-N-D-I-A’ का गठन वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से मुकाबले के लिए किया गया है. कांग्रेस नेता दीक्षित 31 अगस्त और एक सितंबर को ‘I-N-D-I-A’ की प्रस्तावित बैठक और आप द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की खबरों के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे, उस वक्त उन्होंने उक्त बातें कही.
‘पीटीआई-वीडियो’ के साथ बातचीत में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी केवल ‘I-N-D-I-A’ से बाहर निकलने के लिए माहौल बना रही है. इसमें क्या है? हमें पता था कि ऐसा होने वाला है. जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं…अमित शाह ने संसद में कहा कि आम आदमी पार्टी भागने वाली है. शाह ने सार्वजनिक रूप से ऐलान किया था कि आम आदमी पार्टी से क्या अपेक्षा की जाती है…वे वही करेंगे, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है.
आप ने आरोप पर क्या कहा
उल्लेखनीय है कि आप और कांग्रेस, दोनों ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं. अपनी पार्टी के बारे में दीक्षित के बयान पर आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि मैं इस तरह के महान नेताओं पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. इसके पहले भी दीक्षित विभिन्न मुद्दों को लेकर आप के आलोचक रहे हैं.
हमारी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं : नीतीश कुमार
इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन ‘I-N-D-I-A’ का संयोजक बनाए जाने संबंधी अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि उनकी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं है और वह सबको एकजुट करना चाहते हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि वह चाहेंगे कि किसी और को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनाया जाए.
जद (यू) के शीर्ष नेता नीतीश से पूछा गया था कि क्या मुंबई में विपक्षी गठबंधन की आगामी बैठक में उन्हें, विपक्षी गठबंधन ‘I-N-D-I-A’ का संयोजक बनाया जा सकता है? उन्होंने कहा कि हमको कुछ नहीं बनना है. हम यह बराबर कहते रहे हैं. संयोजक दूसरे लोगों को बनाया जाएगा. हमारी कोई इच्छा नहीं है. हम सबको एकजुट करना चाहते हैं. हम तो सबका हित चाहते हैं इसलिए यह कभी मत सोचिए कि हम लोग कुछ चाहते हैं. हम सबको एकजुट कर रहे हैं.
हो चुकी है दो बैठक
यहां चर्चा कर दें कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी का संयुक्त रूप से मुकाबला करने के लिए गठित 26 दलीय विपक्षी गठबंधन ‘I-N-D-I-A’ की एक महीने से भी कम समय में दो बार बैठक हो चुकी है. इस गठबंधन की पहली बार बैठक 23 जून को पटना में और फिर उसके बाद 17 जुलाई को बेंगलुरु में बुलाई गई थी. तीसरी बैठक आगामी 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में आयोजित होगी.