अरविंद केजरीवाल का पीएम मोदी को जवाब- 2700 करोड़ के घर में रहने वाले शीशमहल की बात करते हैं

Delhi Election 2025: पीएम मोदी के बयान के बाद अब अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के आरोपों का जवाब दिया है.

By Ayush Raj Dwivedi | January 3, 2025 11:10 PM
an image

Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी आरोपों पर तीखा हमला किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी 43 मिनट तक भाषण दिए लेकिन अपना काम नहीं गिना पाए. अगर वो काम किए होते तो गालियां देकर नहीं जाते. बात दें कि पीएम मोदी आज दिल्ली के लोगों को कई सौगातें दी है और आम आदमी सरकार पर जमकर हमला बोला है.

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को दिया जवाब

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘पीएम मोदी ने 43 मिनट का भाषण दिया, जिसमें करीब 39 मिनट तक उन्होंने दिल्ली की जनता और उनकी चुनी हुई सरकार को गालियां दीं. 2015 में, दिल्ली के लोगों ने दिल्ली के लिए दो सरकारें चुनीं – भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार. अब 10 साल हो गए हैं. अगर आप मुझसे पूछें कि इन 10 वर्षों में दिल्ली में AAP सरकार ने क्या-क्या काम किए हैं, तो शायद 2-3 घंटे भी पर्याप्त नहीं होंगे…’

2700 करोड़ के घर में रहने वाले शीशमहल की बात करते हैं – अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता करके पीएम मोदी के शीशमहल वाले बयान पर हमला बोला और कहा, ‘2700 करोड़ के घर में रहने वाले 8400 करोड़ के हवाई जहाज में घूमने वाले और 10 लाख के सूट पहनने वाले के मुंह से शीशमहल की बात अच्छी नहीं लगती. बात दें कि आज दोपहर में पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा था कि ‘चाहता तो मई भी शीशमहल बनवा सकता था’.

यह भी पढ़ें.. पीएम मोदी का केजरीवाल पर तंज, ‘चाहता तो मैं भी शीशमहल बनवा सकता था’, जानें प्रधानमंत्री की कही 5 बड़ी बातें

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कौन हैं दिल्ली के पांच सबसे गरीब विधायक, दो का AAP ने काटा टिकट

Exit mobile version