‘क्या मैं देश का सबसे बड़ा आतंकवादी हूं..’, बोले सीएम केजरीवाल- दिल्ली की सातों लोकसभा सीट हम जीतेंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के तरन तारन में आयोजित एक कार्यक्रम बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी से डरी हुई है. उन्होंने दिल्ली में सातों लोकसभा सीट जीतने का दावा किया.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के तरनतारन में रैली के दौरान बड़ा बयान दिया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने इस बार तय किया है कि वो दिल्ली की सातों लोकसभा सीटें आम आदमी पार्टी को देंगे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी डरी हुई है कि अगर आप इतनी मेहनत करेगी तो हमारा जीतना तय हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे यकीन है कि पंजाब के लोग हमें पंजाब की सभी 13 सीटें देकर ऐतिहासिक जनादेश देंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि भाजपा केवल एक पार्टी AAP से डरती है.
#WATCH | Khanna, Punjab: AAP National Convenor and CM of Delhi, Arvind Kejriwal says, "… BJP is scared that if AAP works so hard, it'll be inevitable for us to win… We will win all 7 Lok Sabha seats in Delhi… I am sure the people of Punjab will give us a historic mandate by… pic.twitter.com/JUYBJuD4SD
— ANI (@ANI) February 11, 2024
क्या मैं देश का सबसे बड़ा आतंकवादी हूं- सीएम अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी और सीबीआई को लेकर कहा कि वे हर दिन मेरे खिलाफ नए आरोप लगाते हैं. सीबीआई से लेकर ईडी और आईटी से लेकर पुलिस तक.. सभी केंद्रीय एजेंसियां लगभग हर दिन मुझे नोटिस और समन भेजती हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि मुझे आश्चर्य होता है कि क्या मैं देश का सबसे बड़ा आतंकवादी हूं.
#WATCH | Khanna, Punjab: AAP National Convenor and CM of Delhi, Arvind Kejriwal says, "They bring out new accusations against me every day. Right from CBI to ED to IT to Police, all central agencies send me notices and summons almost every day. This makes me wonder if I'm the… pic.twitter.com/la2x9yuQHP
— ANI (@ANI) February 11, 2024
बीजेपी नहीं कर सकती ऐसा काम- सीएम केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 10 साल की अवधि में ‘आप’ ने दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाई है और गुजरात व गोवा में उसके विधायक हैं. जहां भी हम चुनाव लड़ते हैं वहां अनेक मत हासिल करते हैं. आज भाजपा डरी है कि अगर आम आदमी पार्टी इसी तरह बढ़ती रही तो केंद्र में भी AAP की सरकार होगी. केजरीवाल ने कहा कि हमारी एक ताकत है और वह है स्पष्ट मंशा के साथ ईमानदारी. हम जनता की सेवा करते हैं. हम स्कूल और अस्पताल बनाते हैं, बिजली का अधिकार देते हैं और सड़क बनाते हैं. उन्होंने दावा किया कि भाजपा ऐसा काम नहीं कर सकती है.
‘जो AAP कर सकती है वो बीजेपी नहीं कर सकती’
सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीते 30 साल से बीजेपी गुजरात में सरकार चला रही है और गत 15 साल से मध्य प्रदेश में उसकी सरकार है. लेकिन वहां एक स्कूल भी ठीक नहीं है. वे कुछ नहीं करते हैं. केजरीवाल ने दावा किया कि जो काम ‘आप’ कर सकती है वह भाजपा नहीं. उन्होंने कहा कि अगर आपमें हिम्मत है तो कुछ काम करके दिखाइये. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि वे ‘आप’ का दमन कर खत्म करना चाहते हैं. उसके नेताओं को गिरफ्तार कर आप को बदनाम करना चाहते हैं.
तरनतारन में किया थर्मल प्लांट का उद्घाटन
इससे पहले पंजाब के तरनतारन में रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने 1000 करोड़ से ज्यादा की लागत वाले थर्मल प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह 540 मेगावाट का बिजली संयंत्र निजी क्षेत्र से खरीदा गया है और अब इसे सरकार की ओर से चलाया जाएगा. यह कोई मुनाफा नहीं पैदा कर रहा था और बिजली जो उत्पादन किया जा रहा था वह महंगा था. अब यह संयंत्र राज्य सरकार के अधीन अधिक लाभदायक होगा, और बिजली सस्ती दरों पर प्रदान की जाएगी. इतना बड़ा बिजली संयंत्र अन्यथा 4000 करोड़ रुपये का होता, लेकिन हमने इसे खरीदा सिर्फ 1000 करोड़ रुपये. भाषा इनपुट के साथ
Also Read: UAE के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, दो दिवसीय राजकीय दौरे पर मंगलवार को होंगे रवाना