कांग्रेस और ‘आप’ को साथ लाने में अरविंदर सिंह लवली ने निभाई थी अहम भूमिका, जानें क्या बोले संजय सिंह
जब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा रहा था, तो अरविंदर सिंह लवली कांग्रेस से पहुंचने वाले पहले शख्स थे. जानें क्या बोले 'आप' नेता संजय सिंह
Arvinder Singh Lovely: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के बाद से राजनीति गरम है. मामले पर ताजा बयान आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह का आया है. उन्होंने कहा है कि अरविंदर सिंह लवली ने हमारी पार्टी के साथ गठबंधन करने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है.
संजय सिंह ने आगे कहा कि जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा रहा था, तो अरविंदर सिंह लवली कांग्रेस से पहुंचने वाले पहले व्यक्ति थे. वह अब ऐसा क्यों कह रहे हैं, इसके बारे में जानकारी एकत्रित करने की जरूरत है. आपको बता दें कि ‘आप’ के साथ गठबंधन के विरोध में कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने रविवार को इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद से कांग्रेस का अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गया है. एआईसीसी के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया को हटाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है.
बीजेपी ने क्या कहा
जहां पहले ‘आप’ ने इसे कांग्रेस का अंदरूनी मामला बताया है, वहीं बीजेपी ने कहा है कि लवली ने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी है. ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी देशभक्त उन लोगों के साथ खड़ा नहीं हो सकता जो देश को बांटने की बात करते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे गए अपने इस्तीफे में लवली ने कुछ और भी बातों का उल्लेख किया है. जैसे उन्होंने कहा है कि वह अपने आप को ‘‘लाचार’’ महसूस कर रहे थे, क्योंकि दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए सभी फैसलों पर एआईसीसी के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया रोकने का काम करते हैं.
Read Also : Lok Sabha Election 2024: अरविंदर सिंह लवली ने आखिर क्यों दिया इस्तीफा, यहां जानें कारण
दीपक बाबरिया ने क्या कहा
इस बीच, दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया की प्रतिक्रिया मामले को लेकर आई. उन्होंने कहा कि ‘आप’ के साथ गठबंधन के मुद्दे पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति (डीपीसीसी) के सभी नेताओं को विश्वास में लेने का काम किया गया था. लवली को पार्टी समिति के समक्ष अपने विचार रखने की जरूरत थी. आगे बाबरिया ने कहा कि यह ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ है कि लवली ने इस्तीफा ऐसे समय में दिया है जब देश में लोकसभा चुनाव हो रहा है.