आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया में होने लगी गौतम अडानी की चर्चा, ड्रग केस में आखिर क्या है कनेक्शन

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद गौतम अडानी के ट्रेंड करने की वजह यह है कि हाल ही में गौतम अडानी के स्वामित्व वाले गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से 3,000 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया गया था. ट्विटर पर नेटिजन्स यह सवाल कर रहे हैं कि गौतम अडानी के खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2021 5:56 PM

Drugs Party: मुंबई के क्रूज शिप से एक पार्टी के दौरान ड्रग्स जब्त किये जाने के बाद बाॅलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है और मेडिकल चेकअप के लिए लेकर गयी है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया में गौतम अडानी ट्रेंड कर रहे हैं.

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद गौतम अडानी के ट्रेंड करने की वजह यह है कि हाल ही में गौतम अडानी के स्वामित्व वाले गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से 3,000 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया गया था. ट्विटर पर नेटिजन्स यह सवाल कर रहे हैं कि गौतम अडानी के खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी थी.

एनसीबी ने शनिवार को मुंबई के क्रूज शिप पर रेव पार्टी के दौरान कार्रवाई कर 30 ग्राम हशीश, 20 ग्राम कोकीन, 20 ग्राम टैबलेट और 10 ग्राम एमडी जब्त किया था, जबकि गौतम अडानी के स्वामित्व वाले गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से 3,000 किलोग्राम ड्रग्स की बरामदगी के बाद क्या कार्रवाई हुई थी. ड्रग्स-ड्रग्स है चाहे 100 ग्राम हो या 3,000 किलोग्राम, फिर सौ ग्राम वाले के खिलाफ कार्रवाई हो रही है और 3,000 किलोग्राम वालों के खिलाफ नहीं, ऐसा क्यों?

Also Read: Aryan Khan Arrested : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान गिरफ्तार, NCB को मिले कई ठोस सबूत,मेडिकल चेकअप के लिए भेजा

15 सितंबर को गुजरात के मुंद्रा पोर्ट जिसका स्वामित्व गौतम अडानी के पास है वहां से 3,000 किलोग्राम हेरोइन जब्त किया गया था. यह हेरोइन अफगानिस्तान से आया था जिसकी कीमत 15, 000 करोड़ रुपये थी. यह कार्रवाई केंद्रीय वित्त मंत्रालय और कस्टम विभाग की ओर से की गयी थी.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version